• img-fluid

    हमारी टीम ने चेल्सी के खिलाफ अद्भुत प्रदर्शन किया : एमिलियानो मार्टिनेज

  • August 02, 2020

    लंदन। एफए कप का खिताब जीतने के बाद,आर्सेनल के स्टार फुटबॉलर एमिलियानो मार्टिनेज ने कहा कि उनके क्लब ने चेल्सी के खिलाफ फाइनल में “अद्भुत प्रदर्शन” किया।

    क्लब के आधिकारिक वेबसाइट ने मार्टिनेज़ के हवाले से कहा, “फाइनल में हमारी टीम का प्रदर्शन अद्भुत था। हमने इस सीजन में अब तक 1-0 से कई मैच जीते और 1-0 से हमें हार भी मिली। आम तौर पर इस सीज़न में जब हम किसी मैच में 1-0 से पिछड़ रहे होते हैं तो हमें अधिकतर हार मिलती है,लेकिन खिताबी मुकाबले में हमने 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले के जरिये हमने दिखा दिया कि कैसे हमने खुद के लिए, अपने मैनेजर के लिए और अपने परिवार के लिए लड़ाई लड़ी।”

    उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि हमने आर्सेनल के प्रशंसकों को वास्तव में गौरवान्वित किया है खासकर प्रीमियर लीग और यूरोप में। हमने एक ट्रॉफी जीती है इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक खुश रहें।”

    बता दें कि आर्सेनल ने ऑबमेयांग के दो गोलों की बदौलत चेल्सी को 2-1 से हराकर 14वीं बार एफए कप का खिताब जीता। इस जीत के बाद आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    एफए कप का खिताब जीतने पर मिकेल आर्टेटा ने पेप गार्डियोला का जताया आभार

    चेल्सी को 2-1 से हराकर एफए कप का खिताब जीतने के बाद आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा ने मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को एक कोच के तौर पर उन्हें बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।

    आर्सेनल ने ऑबमेयांग के दो गोलों की बदौलत चेल्सी को 2-1 से हराकर 14वीं बार एफए कप का खिताब जीता।

    आर्टेटा ने शनिवार को मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” कोच के तौर पर मेरा विकास करने में उनका अहम रोल रहा है। मैं इसके लिए उनका कृतज्ञ हूं। मैं उनके बिना यहां नहीं बैठा होता। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।”

    आर्टेटा ने कहा, “बड़े मैच में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है। उन्होंने सेमीफाइनल में यह किया और फिर आज भी किया। लोग सवाल कर रहे थे कि क्या वे बड़े मैच में खेल सकते हैं या नहीं। उन्होंने आज कर दिखाया।”

    इस जीत के बाद आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अगले माह भारत, पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्री हो सकते हैं आमने-सामने

    Sun Aug 2 , 2020
    रूस ने दिया बैठक का प्रस्ताव नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां मीटिंग्स सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंस तक सिमट गई हैं वहां भारत, पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्री अगले महीने आमने-सामने हो सकते हैं। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की यह मुलाकात रूस में हो सकती है। बैठक का यह प्रस्ताव भी रूस की तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved