img-fluid

हमारी टीम आक्रामकता के साथ खेलने के इरादे से उतरी थी : मोर्गन

November 02, 2020

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 रन से मिली जीत पर खुशी जताते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम आक्रामकता के साथ खेलने के इरादे से उतरी थी, क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं था।

बता दें कि केकेआर ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए।केकेआर के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 131 रन ही बना पाई। रॉबिन उथप्पा ने पहली ही गेंद पर छक्का मार अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए। यहां से राजस्थान लगातार विकेट खोती रही।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ”मैंने सोचा था कि 191 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी रहेगा। मुझे लगता है कि आउट होकर लौटे हर बल्लेबाज ने कहा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार है। वैसे भी हम पूरी आक्रामकता के साथ खेलने के इरादे से उतरे थे क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो अधिक जोखिम उठाने के लिए तैयार थे।”

मोर्गन ने कहा कि ओस उम्मीद से काफी पहले गिरने लगी जिससे रॉयल्स की टीम फायदे की स्थिति में नहीं रही। उन्होंने कहा, ”ओस उम्मीद से काफी पहले गिरने लगी इसलिए वे फायदे की स्थिति में नहीं थे।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मिस्र: भीख मांगने वाली महिला निकली करोड़पति

Mon Nov 2 , 2020
इजिप्ट। दुनिया में बहुत से मजबूर लोग भीख मांगकर दो वक्त की रोटी खाते हैं। लेकिन मिस्र (Egypt) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप आश्चर्य में पड़  जाएंगे। जी हां, यहां एक महिला भिखारी के बैंक अकाउंट में तीन मिलियन इजिप्शियन पाउंड (भारतीय करेंसी में करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपये) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved