• img-fluid

    ‘हमारा रतलाम-नया रतलाम’ की विचारधारा को देंगे साकार रूप : सिंधिया

  • July 06, 2021

    रतलाम। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को रतलाम प्रवास के दौरान विधायक चेतन्य काश्यप के कार्यालय पर पहुंचे। यहां स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विधायक काश्यप के नेतृत्व में ‘हमारा रतलाम-नया रतलाम’ की जो विचारधारा दिखी है, उसे हम सबको साथ मिलकर साकार रूप देना है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम में विशेष निवेश क्षेत्र बनाने की जो घोषणा की है उसे सब मिलकर जल्द ही मूर्त रूप देंगे।

    विधायक काश्यप के कार्यालय पर सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। आरंभ में विधायक काश्यप ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास की गति लगातार बढ़ रही है। डीएमआईसी (दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कोरीडोर) के तहत् वर्ष 2014 में रतलाम के विकास हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने इसे आगे बढ़ाते हुए रतलाम में 1800 हेक्टेयर में 1800 करोड़ की लागत से विशेष निवेश क्षेत्र की घोषणा की है। यह क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से 4 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा और इससे रतलाम में बड़ा निवेश होगा। काश्यप ने कहा कि विशेष क्षेत्र रतलाम की दिशा बदल देगा। इससे मालवा निमाड़ में यह क्षेत्र पुन: प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केन्द्र के रूप में स्थापित होगा।

    सिंधिया ने कहा कि वे कोरोना काल में हुई हानि के प्रति श्रद्धांजलि एवं संवेदना व्यक्त करने के उद्देश्य से क्षेत्र के दौरे पर आए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ मास्क हमारी ढाल है और टीकाकरण तलवार है। कोरोना को मिटाना है, तो हमें इस ढाल और तलवार दोनों को साथ रखना होगा।

    सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 36 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जो विश्व स्तर पर एक कीर्तिमान है। पूर्व में आई बीमारियों के टीके देश को आयात करने पड़ते थे, लेकिन कोरोना काल में हमारी सरकार ने स्वदेशी टीका निर्मित कर उसे निर्यात किया है।

    उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में सरकार सहित हर व्यक्ति ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर आदि के प्रबंध में जुटा रहा। रतलाम में विधायक काश्यप के प्रयासों से अल्प समय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई, जिससे रतलाम सहित आसपास के जिलों एवं पड़ोसी राज्यों को भी लाभ मिला और कोरोना पर काबू पाया जा सका। काश्यप ने ऑक्सीजन संकट के दौरान मेडिकल कॉलेज में अपने फाउण्डेशन से प्लांट की स्थापना सहित पूरे मालवांचल में कंसंट्रेटर व प्लांट का प्रबंध किया जो अनुकरणीय है। आज खुशी की बात है कि मालवा के कई जिलों में टेस्टिंग उतनी ही हो रही है, लेकिन केस शून्य पर आ गए हैं।

    सिंधिया जावरा में विधायक डॉ. पाण्डेय के निवास पहुंचे
    पाण्डेय परिवार से मेरे परिवार का आत्मीय रिश्ता अम्मा महाराज मेरी दादी के समय से रहा है, संपूर्ण क्षेत्र की जनता का स्नेह उन्हें और मेरे परिवार को मिलता रहा है और आज विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने पुनः उन यादों को ताजा किया है। यह बात राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जावरा प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय के निवास पर व्यक्त किए। अपने निवास पर विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, शैलेंद्र पाण्डेय व प्रांजल पाण्डेय द्वारा श्रीमंत सिंधिया का स्मृति चिन्ह, शाल, साफा व श्रीफल भेट कर सम्मान किया। सिंधिया ने दिवंगत समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

    रतलाम आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर दिवंगत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के निवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों से चर्चा की, शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, शैलेंद्र डागा, अशोक पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, केके सिंह कालूखेड़ा, निमिष व्यास, गोविंद काकानी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी आदि उपस्थित थे।

    सिंधिया एवं मंत्रीगणों कीजावरा में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम में विधायक चैतन्य काश्यप एवं राजेंद्रसिंह लूनेरा तथा ग्राम सरवड़ में विधायक दिलीप मकवाना के निवास पर सौजन्य भेंट हुई। सिंधिया ने जावरा में स्वर्गीय अशोक लुनिया, स्वर्गीय दिनेशचंद्र शर्मा, स्वर्गीय रामेश्वरी देवी, पिपलोदा में स्वर्गीय दिलीपसिंह, रतलाम में स्वर्गीय रणछोड़ लाल व्यास पूडी वाले बा’ साहब, स्वर्गीय विष्णु त्रिपाठी, स्वर्गीय शरद फाटक के निवास पर पहुंचकर तथा सैलाना में स्व. श्रेणिक चंडालिया के यहाँ जाकर श्रद्धांजलि दी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कांग्रेस संगठन में अनुशासनहीनता और गुटबाजी प्रियंका गांधी के लिए बनी चुनौती

    Tue Jul 6 , 2021
    महानगर अध्यक्ष के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा,14 नेताओं ने दिया इस्तीफा वाराणसी। उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 फतह के लिए बेकरार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के लिए चुनाव के पहले ही पार्टी संगठन में अनुशासन और कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद से भी पार पाना होगा। इसकी झलक वाराणसी में सोमवार को दिख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved