img-fluid

जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा – सांसद मुरारीलाल मीणा

December 23, 2024


दौसा । सांसद मुरारीलाल मीणा (MP Murarilal Meena) ने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते (Until Amit Shah Resigns), हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा (Our Protests will Continue) । सांसद मुरारीलाल मीणा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर बीजेपी ने अपने लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कारपूर्ण रवैये को उजागर कर दिया है। मीणा ने कहा, “यह घटना देश के संसदीय इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है।”

खान भांकरी रोड स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विपक्ष ने सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग की थी। विपक्ष ने मणिपुर, अडानी, और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की, जिसे बार-बार ठुकरा दिया गया। हालांकि, सरकार ने विपक्ष की मांग मानते हुए संविधान पर चर्चा शुरू की, लेकिन इस दौरान सत्तापक्ष ने विपक्ष को बार-बार बोलने से रोका।

सांसद मीणा ने गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह बीजेपी और संघ की मनुवादी मानसिकता को उजागर करता  है। आरक्षण खत्म करने की साजिश और संविधान बदलने की कोशिशें बीजेपी की सोच को साफ तौर पर दर्शाती हैं।” मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर अमित शाह को कोई सीख देने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अडिग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई और प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई।

सांसद ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बदसलूकी और गिराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं दर्शाती हैं कि बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने के बजाय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान करने पर तुली हुई है। मीणा ने कहा, “जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कांग्रेस और विपक्षी दल डॉ. अंबेडकर के आदर्शों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस मुद्दे को संसद से सड़कों तक ले जाएंगे।” सांसद मीणा के इस बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। बीजेपी की चुप्पी और विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है।

Share:

मध्यप्रदेश में आई हुई है भ्रष्टाचार की बाढ़ - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Mon Dec 23 , 2024
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने कहा कि मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) भ्रष्टाचार की बाढ़ आई हुई है (There is Flood of Corruption) । कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाईयों में हुए बड़े खुलासे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved