• img-fluid

    प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हमारे खिलाड़ी : खेल मंत्री

  • April 02, 2021

    भोपाल। राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाडी फराज खान और राजू सिंह भदौरिया (National Equestrian Competition medalists Faraz Khan and Raju Singh Bhadoria) ने भोपाल स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम मे प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की और उन्हें राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता मे अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर घुड़सवारी अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ को भी बधाई दी।

    खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं और लगातार पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    फराज और राजू ने प्रदेश को दिलाए दो स्वर्ण और एक रजत पदक
    पिछले दिनों बैंगलुरू के अग्रम राइडिंग क्लब में सम्पन्न राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में फराज खान और राजू सिंह भदौरिया ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। प्रतियोगिता में फराज खान ने हर्लीकेन अश्व पर प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए कानकार्ड क्रास कन्ट्री नेशनल (सीसीएन) वन स्टार सीनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के प्री नोवाइस टीम इवेन्ट में फराज खान ने अजान अश्व और राजू सिंह ने प्रताप अश्व पर प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। प्रतियोगिता में राजूसिंह ने प्री नोवाइस क्रास कन्ट्री व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रताप अश्व पर प्रदर्शन कर रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, राजू सिंह भदौरिया ने घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भागीदारी की।

    घुड़सवारों की उपलब्धियां
    घुड़सवारी अकादमी में वर्ष 2007 में प्रवेश लेकर खेल की बारीकियां सीख रहे फराज खान ने अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य सहित 11 पदक देश को दिलाए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में 27 पदक प्रदेश को दिलाए हैं। इनमें 11स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं। इसी तरह वर्ष 2016 से मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में प्रशिक्षणरत राजू सिंह भदौरिया ने अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक देश को दिलाया है। राजू सिंह ने राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में 25 पदक प्रदेश को दिलाए हैं जिनमें 11 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मैं चाहता हूं कि Ishant Sharma 150 टेस्ट मैच खेलें : Amit Mishra

    Fri Apr 2 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा (Delhi Capitals spinner Amit Mishra) ने कहा कि वह चाहते हैं कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Pacer Ishant Sharma) 150 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करें। अमित और ईशांत दोनों ही दिल्ली टीम का हिस्सा हैं और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved