शहर में हुई 37 हत्याओं में 70 प्रतिशत मामलो में आरोपी रिश्तेदार
इंदौर। शहर (Indore) में हत्या के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं। 6 माह की बात करें तो इंदौर में 37 हत्याएं हुई हैं, लेकिन इसमें खास बात यह देखने में आई है कि 70 प्रतिशत मामलों (70 percent of cases) में हत्या करने वाले मृतक के रिश्तेदार (Relative) हैं।
शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी हत्या के मामलो में बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से यह मामूली है। इस साल के प्रथम 6 माह में इंदौर में 37 हत्याएं हुई हैं। इसमें से ज्यादातर मामलों में रिश्तेदार आरोपी निकले हैं। भाई ने भाई की हत्या, माता-पिता ने गांधीनगर में बेटे की हत्या, बेटे ने मां की हत्या, बेटे ने बाप की हत्या, भानजे ने मामा की हत्या , पति ने पत्नी की हत्या, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या जैसे मामले सामने आए हैं। जो यह बताता है कि समाज में रिश्तों का खून हो रहा है। पिछले साल इस अवधी में 25 के लगभग हत्याएं हुई थीं। दस से बारह हत्या इस साल अधिक हुई है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि शहर में तीन प्रतिशत की दर से अपराध बढ़ रहे है, जो देश के बाकी शहर से काफी कम है, वहीं इस साल जो हत्याएं हुई है उसमें 20 मामलो में रिश्तेदार आरोपी निकले है।
जमीन, अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद
इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अमितसिंह का कहना है कि हत्या के मामले बढ़े है लेकिन बढ़ते शहर के हिसाब से यह मामूली है। उन्होंने बताया कि शहर में होने वाली हत्याओं में 70 प्रतिशत मामलों में रिश्तेदार आरोपी निकले हैं, वहीं हत्या के पीछे तीन कारण प्रमुख सामने आए है। पहला जमीन विवाद, दूसरा पारिवारिक विवाद और तीसरा अवैध संबंध है। शहर में हुई ज्यादातर हत्याओं में पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे में सफलता अर्जित की है। एक दो मामलों को छोडक़र सभी मामले ट्रेस किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved