रोहतक । भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Indian wrestler Bajrang Punia) ने कहा कि हमारा आंदोलन (Our Movement) पूरी तरह से पहलवानों के न्याय और सम्मान की लड़ाई थी (Was completely Fight of Wrestlers for Justice and Respect) । बजरंग पुनिया ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किए गए आंदोलन का राजनीति से कोई संबंध नहीं था। इसे राजनीतिक रंग देना गलत है।
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, हमें जितना प्यार कुश्ती में मिला है, मुझे लगता है कि उतना ही प्यार राजनीति में भी मिलेगा… हमने पहले ही बैठकर यह तय किया था कि विनेश चुनाव लड़ेगी और हम सब विनेश के साथ हैं… मैं संगठन में रहकर काम करूंगा… हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं था…हमारे आंदोलन को लेकर उनका(भाजपा) काम है नैरेटिव फैलाना कि आंदोलन कांग्रेस ने आयोजत कराया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, पूरे देश ने आंदोलन को देखा और पूरा देश खिलाड़ी बेटियों के साथ खड़ा है।
आपको बता दे कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।
पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “यह आज की बात नहीं है। आजादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी थी और वे(भाजपा) अंग्रेजों के साथ खड़े थे। जो गलत करता है भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा के साथ होता है। जिसके साथ गलत होता है कांग्रेस उसके साथ होती है और आवाज उठाती है… 6 खिलाड़ियों ने (बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ) एफआईआर दर्ज करवाई थी… हमें गर्व है कि हम(कांग्रेस) अपनी बेटियों के साथ खड़ें थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे । भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, “जो कुछ घटित हुआ है, उससे ऐसा लग रहा है कि सब कुछ(पहलवानों का विरोध प्रदर्शन) कांग्रेस ने ही रचा था। कांग्रेस खिलाड़ियों की आड़ में राजनीति कर रही थी जो शर्मनाक बात है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved