दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ सात रनों से मिली करीबी जीत के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य 19 वें ओवर में मैच को खत्म करना था। हैदराबाद ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की नेतृत्व वाली सीएसके को सात रन से हराया।
मैच में एक समय ऐसा आया था जब सीएसके को अंतिम दो ओवरों में 44 रनों की आवश्यकता थी। हालाँकि, हैदराबाद को भुवनेश्वर कुमार के रूप में एक बड़ा झटका लगा, 19 वें ओवर की पहली गेंद पर फेंकने के बाद भुवी, दर्द में दिखे और फिर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद खलील अहमद को ओवर की बची हुई गेंदों को फेंकना पड़ा और सीएसके ने इस ओवर में 16 रन बनाए, जिसके बाद सीएसके को अंतिम छह गेंदों में जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। वार्नर ने आखिरी ओवर अब्दुल समद को दिया।
समद ने आखिरी ओवर में 20 रन दिये और सीएसके की टीम 7 रनों से यह मैच हार गई।
वार्नर ने आखिरी ओवर समद को देने के अपने फैसले के बारे में कहा,”मैंने उनका साथ दिया।मेरे पास विकल्प भी नहीं थे।खलील ने 5 गेंदें फेंकी। हमारी कोशिश उसी ओवर में मैच खत्म करने की थी। अभिषेक शर्मा को ओवर दे सकता था लेकिन समद की लंबाई और जिस तरह की वो गेंदबाजी कर रहे थे उसी कारण मैं उनके साथ गया।”
मैच में हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में 2 युवा खिलाड़ियों प्रियम गर्ग और अभिषेक का हाथ रहा। इन दोनों ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति में से निकाला और ऐसा स्कोर दिया जिसका टीम बचाव करने में सक्षम थी।
वार्नर ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं यह देखकर खुश हूं। मैंने इन युवाओं को यही संदेश है कि अपना खेल खेलो। यह उनके लिए मुश्किल होने वाला है। मैंने उनसे पूछा था कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा। उन्होंने कहा कि 150, लेकिन हम 160-170 के बीच में पहुंचे।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved