img-fluid

हमारी लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ है, लेकिन पंजाब सरकार तो बेवजह ही कूद गई – किसान नेता राकेश टिकैत

  • March 20, 2025


    नई दिल्ली । किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि हमारी लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ है (Our Fight is against the Central Government), लेकिन पंजाब सरकार तो बेवजह ही कूद गई (But the Punjab Government jumped in without any reason) । किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में लिए जाने के मामले पर उन्होंने पंजाब सरकार को घेरा ।


    किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “हमारी लड़ाई तो केंद्र सरकार से है, लेकिन पंजाब सरकार तो बेवजह इसमें कूद गई है। जो भी किसान गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए।” उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार के रास्ते का मामला है और वे इस मुद्दे पर किसानों के साथ बातचीत कर सकते थे। केंद्र सरकार चाहती है कि किसान और पंजाब सरकार के बीच टकराव बना रहे। हमारी यही मांग है कि किसानों को रिहा किया जाए। साथ ही पंजाब के सीएम को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और समन्वय स्थापित करना चाहिए।

    हमारी मांगें केंद्र सरकार के पास हैं और पंजाब को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो पूरा आंदोलन पंजाब में चला जाएगा। अगर सरकार कार्रवाई करने में विफल रहती है तो पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। आंदोलन के तहत छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पहले से ही बैठकें हो रही हैं। इस पूरे मामले में संयुक्त किसान मोर्चा फैसला लेगा और इस पर हम उनके साथ हैं।”

    बता दें कि हरियाणा पुलिस ने गुरुवार सुबह विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स हटाना शुरू किया। इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस ने देर शाम धरना स्थल को खाली करा दिया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को हटा दिया। इसके साथ ही प्रमुख किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को हिरासत में ले लिया गया। किसान नेता शंभू बॉर्डर की ओर जा रहे थे, लेकिन मोहाली में पंजाब पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

    Share:

    This scheme will be implemented from April 1, government employees get pension guarantee

    Thu Mar 20 , 2025
    New Delhi: Last year, Prime Minister Narendra Modi’s government announced a new Unified Pension Scheme for lakhs of Central Government Employees of the country. PFRDA has issued a notification for this on Thursday. Now it will be implemented across the country from the coming financial year i.e. April 1, 2025. The purpose of this pension […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved