img-fluid

तमिलनाडु के साथ हमारा गहरा रिश्ता… PM मोदी ने याद की 22 साल पुरानी एकता यात्रा

April 02, 2024

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के साथ अपने मजबूत रिश्ते का जिक्र किया. हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ऐतिहासिक ‘एकता यात्रा’ का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के साथ हमारा गहरा रिश्ता है. यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एकता यात्रा में जब अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के परिजनों ने श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने के लिए सौंपा वह सबसे यादगार क्षण था.


इस दौरान परमवीर चक्र विजेता कॉन्सेटबल अब्दुल हामिद के बेटे जुबैद अहमद और अली हसन भी मौजूद थे. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी थे. बता दें कि उस समय डॉ. मुरली मनोहर जोशी भाजपा के अध्यक्ष थए जबकि मोदी इस यात्रा के आयोजक थे. मोदी आर्काइव ट्विटर हैंडल पर उस समय की उन तस्वीरों को शेयर किया गया है.

दरअसल, 13 दिसंबर 1991 को एक लेख में उस घटना का डॉक्यूमेंटेशन किया गया था, जहां महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह और राजगुरु के भाइयों राजिंदर सिंह और देवकीनंदन ने पीएम मोदी को श्रीनगर में झंडा फहराने को कहा था. ये घटना 26 जनवरी 1992 की है.

Share:

मध्य प्रदेश में फिर से शुरू हुआ नामांकन, दूसरे चरण में इन सात सीटों पर होगा चुनाव

Tue Apr 2 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के लिए मतदान (Voting) के लिए नामांकन (nomination) प्रक्रिया जारी है. दो दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार (2 अप्रैल) से फिर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. प्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए यह नामांकन प्रक्रिया जारी है, चार अप्रैल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved