संतनगर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र ‘गमकÓ श्रृंखला अंतर्गत सिन्धी साहित्य अकादमी द्वारा प्रो. अशोक मनवानी, भोपाल का कला एवं संस्कृति पर एकाग्र ‘व्याख्यानÓ एवं सतीश तेजवानी और साथी, भोपाल द्वारा ‘नृत्य’ प्रस्तुति दी गई 7 प्रस्तुति की शुरुआत मनवानी के व्याख्यान से हुई, जिसमे उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति काफी समृद्ध और लोक परंपराओं से समृद्ध है।
देश के विभाजन के कारण कुछ लोक कलाएं अब प्रचलन में अधिक भले न हों लेकिन इसमें समय की सुरभि महसूस की जा सकती है। लोक नृत्य ‘छेजÓ के रूप में एक महत्वपूर्ण धरोहर समुदाय के अस्तित्व के साथ अपनी विकास यात्रा कर रही है । मनवानी रंगकर्म से जुड़े हैं, आपने लगभग तीस नाटकों में अभिनय और सात नाटकों का लेखन किया है उनकी कुछ पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं जिनमे पाँच सिंघी भाषा में और दो हिंदी भाषा में प्रकाशित हुई हैं कार्यक्रम का संचालन राकेश शेवानी ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved