शारजाह। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए महिला टी 20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराने के बाद सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “आज ज्यादा ओस नहीं थी। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे। यह मुकाबला बहुत करीब था। हमारे गेंदबाजों को सलाम। उन्होंने दबाव में भी धैर्य नहीं खोया और सही लेंथ पर गेंदबाजी की। इस तरह के जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है।”
उन्होंने कहा, “जब हमने बल्लेबाजी की शुरुआत की तो हम कम से कम 160 रन के कुल स्कोर की तरफ देख देख थे लेकिन हम जानते थे कि गेंद घूम रही थी और हमारे स्पिनर मैच में बड़ी भूमिका निभाएंगे।”
हरमनप्रीत ने पूनम यादव को तीन ओवर शेष रहने के बावजूद गेंद नहीं देने का कारण बताया। उन्होंने कहा, “दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे और इसीलिए हम ऑफ स्पिनर की तरफ गए।”
बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवा ने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन का स्कोर खड़ा किया,जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 144 रन ही बना सकी। सुपरनोवा अब 9 नवंबर, को टूर्नामेंट के फाइनल में ट्रेलब्लेज़र का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved