दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 37 रन से मिली हार से निराश राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को भांपने में गलती की।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के दोनों मैच शारजाह में खेले गए,जिसकी बाउंड्री दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में छोटी है।
स्मिथ ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने शायद सोचा था कि मैच अभी भी शारजाह में खेला जा रहा है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि टीम ने शुरुआती विकेट खो दिए जो हार का कारण बना।
स्मिथ ने कहा,”टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और हमारे कई बल्लेबाजों को लगा कि अभी शारजाह में ही खेल रहे हैं। यह मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे।”
उन्होंने कहा,”हम विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को आंकने में गलती की।”
राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने गिल के 47 रन की मदद से छह विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved