डेस्क। साउथ के दिग्गज स्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 साल 2023 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तमाम विवादों के बीच दर्शकों को इस फिल्म ने निराश किया। 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत की आधा भी वसूलने में कामयाब नहीं हुई। तमाम विवादों के बीच दर्शकों को इस फिल्म ने निराश किया। अब फिल्म की असफलता पर कृति ने खुलकर बात की है।
इंटरव्यू में कृति ने कहा, “इन सब से आप बहुत दुखी होते हैं और शायद एक समय ऐसा भी आता है, जब आपने रोने भी लगते हैं। यह सोचकर कि आखिर क्या गलत हुआ।” अभिनेत्री ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हर प्रोजेक्ट के पीछे हमेशा पॉजिटिव इरादा होता है। हालांकि, हमें इस सच्चाई का सामना करना चाहिए कि कभी-कभी चीजें ठीक से नहीं होती हैं, और इन अनुभवों से सीखना बहुत जरूरी है।”
अभिनेत्री के तौर पर इस परिस्थिति से डील करने पर कृति ने कहा, “एक अभिनेत्री के तौर पर, सबसे अच्छा तरीका है अपना फोकस नहीं खोना, प्रयास करना और अगले प्रोजेक्ट पर मेहनत करना। मेरे बस से परे कई चीजें हैं, लेकिन मैं यह प्रयास करती हूं कि मैं अपनी भूमिका को अपनी क्षमता के अनुसार पूरा करूं।”
कृति ने आगे कहा, “घर पर साथ में मेरी फिल्में देखने के बाद, हम अगली सुबह एक चाय सेशन करते हैं, जहां मेरा परिवार मुझे ईमानदारी से प्रतिक्रिया देता है कि उन्हें क्या पसंद आया और क्या नहीं। मेरा मानना है कि क्रिएटिव ट्रोलिंग फायदेमंद है। लेकिन यह जरूरी है कि सभी प्रकार की आलोचनाओं को अपने ऊपर हावी न होने दें।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved