img-fluid

Oukitel WP15 5G रग्ड फोन इस दिन होगा लॉन्‍च, मिलेगी 15,600mAh पावरफुल बैटरी

July 30, 2021


आप भी जबरदस्‍त बैटरी वालें फोन का कर रहें हैं इंतजार तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है। व्लॉगर्स से लेकर गेमर्स तक… हर किसी की प्राथमिकता दमदार बैटरी होती है। यदि आप दमदार बैटरी से लैस किसी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, तो जल्द ही आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है। जी हां, अगले महीने 23 अगस्त को Oukitel WP15 5G रग्ड फोन लॉन्च किया जाएगा, जो कि 15,600 एमएएच की धांसू बैटरी से लैस होगा। इतनी बैटरी सिंगल चार्ज पर आपको हफ्तेभर की यूसेज प्रदान करेगी।

Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन AliExpress पर 30,794 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। इच्छुक ग्राहक फोन की प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं।

Oukitel WP15 स्‍मार्टफोन फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oukitel WP15 5G फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।



फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony AF है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 0.3 मेगापिक्सल का वर्चुअल लेंस दिया गया है।

फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, फोन में 15,600 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही यह बैटरी 1300 घंटो का स्टैंडबाय टाइम और 90 घंटों की कॉलिंग प्रदान करती है। इन सब के अलावा, यह फोन वाटर और डस्ट है।

Share:

भारत मे ये कार मचा रही धामल, जमकर खरीद रहे लोग, जानें कीमत व खासियत

Fri Jul 30 , 2021
नई दिल्ली। आप भी नई कार खरीदनें का सोच रहें तो आज हम इस खबर के माध्‍यम से ऐसी ही एक दमदार का के बारें में बता रहें हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है । आज के इस आधुनिक युग में ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बड़ कर एक कार मौजूद है । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved