आप भी जबरदस्त बैटरी वाला फोन खरीदने का सोंच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । जी हां आपको बता दें कि Oukitel WP15 5G नाम से एक स्मार्टफोन बाजार में आ गया है जिसमें 15600mAh की बैटरी है और इसकी डिजाइन रग्ड है Oukitel WP15 5G की बैटरी को लेकर 130 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है, जबकि स्टैंडबाय टाइम 1,300 घंटा है। फोन की डिजाइन कार्बन फाइबर टेक्स्चर वाली है और इसे IP68 की रेटिंग मिली है जिसका मतलब यह है कि यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक आराम से रह सकता है। हाई टेंपरेचर और प्रेशर के लिए इसे IP69K की रेटिंग भी मिली है।
Oukitel WP15 5G की कीमत और उपलब्धता
Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। पहले 100 ग्राहकों को फोन के साथ Oukitel V10 स्मार्टवॉच मुफ्त में मिलेगी, जबकि 101 से 600 तक के खरीदारों को मुफ्त में एक ईयरबड्स मिलेगा।
Oukitel WP15 5G स्मार्टफोन फीचर्स
Oukitel WP15 5G का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो Oukitel WP15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। इस फोन में 15600mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाईप-सी, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 802.11 ac, डुअल 5G, Wi-Fi डायरेक्ट और NFC का सपोर्ट है। फोन का वजन 485 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved