img-fluid

Oukitel ने मार्केट में लॉन्‍च किया नया रग्‍ड टैबलेट, 10,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगें ये जबरदस्‍त फीचर्स

November 26, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oukitel ने अपने नए रग्‍ड टैबलेट Oukitel RT1 को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह टैब IP68 और IP69K सर्टिफाइड है, जो कि फोन को वाटर और डस्ट प्रूफ बनाता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें कंपनी ने फुल-एचडी डिस्प्ले दिया हुआ है। साथ ही टैब मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं, टैब की बैटरी 10,000 एमएएच की है, जिसके साथ कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। खरीद के लिए आपको टैब में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Oukitel RT1 rugged tablet price
Oukitel RT1 रग्ड टैबलेट की कीमत $200 (लगभग 14,930 रुपये) है, जो कि टैब के 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। जैसे कि हमने बताया इस टैब में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक और ऑरेंज। टैब की सेल Aliexpress के जरिए शुरू होगी।



Oukitel RT1 rugged tablet खास फीचर्स
डुअल-सिम Oukitel RT1 रग्ड टैबलेट Android 11 पर काम करता है। इसमें 10.1 इंच का Full-HD (1200 x 1920 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा मौजूद है।

टैब में 10,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जैस कि हमने बताया यह टैब आईपी68 और आईपी69के सर्टिफाइड है, जो कि इसे पानी की 1.5 मीटर की गहराई तक चालू रखता है। साथ ही यह IP69K सर्टिफाइड भी है, जो कि टैब को डस्ट प्रूफ भी बनाता है।

Share:

'बालिका वधू' बनकर यूं बदल गई नायरा, Shivangi Joshi ने खोले शो के कई राज

Fri Nov 26 , 2021
नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी डेली सोप ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में मुख्य नायक ‘आनंदी’ के रूप में अपनी नई यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शिवांगी इससे पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से काफी प्रसिद्धि बटोर चुकी है. जैसा कि शो 9 साल का लीप लेने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved