img-fluid

OTT Releases: इस सप्‍ताह होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, एक साथ रिलीज होगी ये नई फिल्में और वेब सीरीज

  • March 22, 2025

    मुंबई। यह सप्‍ताह ओटीटी (OTT) प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन कई नई फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हो रही है, जो आपको जबरदस्त एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा का मजा भी चखाएगी. लिस्ट में स्काई फोर्स से लेकर खाकी: द बंगाल चैप्टर, लिटिल साइबेरिया और ड्रैगन शामिल है.

    स्काई फोर्स
    अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर टी. विजय (वीर पहाड़िया) और विंग कमांडर के. ओ. आहूजा (अक्षय कुमार) की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर ऐतिहासिक हमला करते हैं.

    रिवेलेशन्स
    नेटफ्लिक्स इस वीक आपको जबरदस्त कोरियाई ड्रामा रिवेलेशन्स भी देखने को मिलेगा. कहानी एक पादरी की है, जो जासूस के साथ मिलकर एक लापता व्यक्ति को ढूढ़ने का प्रयास करते है. जांच के दौरान, वे खतरनाक रास्तों पर चलते हैं.

    कन्नेड़ा
    कन्नेड़ा एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें परमिश वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी निम्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों की क्रूरता से बचकर कनाडा में एक बेहतर जीवन की उम्मीद में बस जाता है. सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

    ड्रैगन
    अश्वथ मरिमुथु की ओर से निर्देशित ड्रैगन में प्रदीप रंगनाथन मुख्य भूमिका में हैं. तमिल फिल्म प्रदीप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्रतिभाशाली कंप्यूटर साइंस का छात्र है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

    लिटिल साइबेरिया
    लिटिल साइबेरिया नेटफ्लिक्स की पहली फिनिश फीचर फिल्म है. यह एक धर्मनिष्ठ पादरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने छोटे से शहर में उल्कापिंड के गिरने के बाद अपने विश्वास पर सवाल उठाने लगता है.



    खाकी: द बंगाल चैप्टर
    खाकी: द बंगाल चैप्टर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. कहानी आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की है, जो कोलकाता में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

    ऑफिसर ऑन ड्यूटी
    ऑफिसर ऑन ड्यूटी एक मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कुंचाको बोबन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. दर्शक इसे मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं.

    ‘लूट कांड’
    अमेजन एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज रिलीज हुई है ‘लूट कांड’. तान्या, ज्यानेंद्र और साहिल मेहता इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज दो भाइयों पर आधारित है जो बैंक लूटने का प्लान करते हैं, लेकिन कैसे इसमें ट्विस्ट आता है, ये देखना दिलचस्प हो सकता है. .

    ‘बी हैप्पी’
    अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ डांस ड्रामा पर आधारित है. बाप-बेटी की जोड़ी दुनिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

    Share:

    भारत ने पाकिस्तान को दिया कड़ा जवाब, कहा- आतंकवाद को समर्थन और जाकिर नाइक का स्वागत, ऐसे कैसे होगी शांति

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) को समर्थन देने और विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक (zakir naik) का स्वागत करने की आलोचना की है। भारतीय अधिकारियों के लिए नाइक पहले ही वांटेड घोषित है। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद की इन हरकतों को शांति के लिए सबसे बड़ी बाधा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved