नई दिल्ली (New Dehli) । सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ (‘Gadar 2’) के प्रोड्यूसर ने इस बात की जानकारी दे दी है कि उनकी यह ब्लॉकबस्टर (blockbuster) फिल्म कब और किस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज (release) होने वाली है।
‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म ने 10 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन, अभी भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। एक तरफ, कुछ लोग ट्रकों में लोगों को भर-भरकर ‘गदर 2’ दिखाने सिनेमाघर लेकर जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ‘गदर 2’ के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इन्हीं लोगों के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर शारिक पटेल ने अपडेट जारी किया है।
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म?
सिनेमाघरों के रूल के हिसाब से कोई भी फिल्म रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है। वहीं प्रोड्यूसर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। प्रोड्यूसर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “फिल्म रिलीज के कम से कम दो महीने बाद ओटीटी पर आएगी। हालांकि, अभी तक हमने ओटीटी रिलीज की डेट फाइनल नहीं की है। लेकिन, हो सकता है दिवाली के आस-पास फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाए।”
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, “फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 10 दिन में ही फिल्म ने 360 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जी, फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं और उनके पास इस फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स भी हैं। वे भी सिनेमा देखने वाले दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग में देरी करने का इरादा रखते हैं। ऐसे में ‘गदर 2’ के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved