• img-fluid

    OTT ऐप्स ने बढ़ाई DTH ऑपरेटर्स की टेंशन, लाखों यूजर्स हुए कम

  • July 08, 2024

    डेस्क। भारत में बढ़ते OTT की चलन ने DTH ऑपरेटर्स की टेंशन बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में देश की चारों लीडिंग DTH सर्विस प्रोवाइडर्स ने 3.28 मिलियन यानी 32 लाख से ज्यादा यूजर्स खो दिए हैं। पिछले साल आयोजित ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 और IPL 2023 के बावजूद डायरेक्ट टू होम यूजर्स की संख्यां में भारी गिरावट देखी गई है। वहीं, दूसरी तरफ सब्सक्रिप्शन प्राइस बढ़ाने के बावजूद Jio Cinema और Disney+ Hotstar के यूजर्स बढ़े हैं।

    TRAI के नए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष (2023-24) एक्टिव DTH यूजरबेस में 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। डीटीएच यूजर्स की संख्यां 65.25 मिलियन से घटकर 61.97 मिलियन रह गई है। इस समय भारत में DD Free Dish के साथ-साथ चार प्राइवेट डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स हैं, जिनमें Airtel, Tata Play, Dish TV और Sun Direct शामिल हैं।


    रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में DTH सब्सक्राइबर बेस में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, सरकारी DTH यूजर्स की संख्यां में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस समय 45 मिलियन घरों में DD Free Dish देखे जा रहे हैं। वहीं, अगले 4 से 5 साल में यूजर्स की 50 से 60 मिलियन होने की संभावना है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष Tata Play के यूजर्स की संख्यां में 5.39 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। अब कंपनी के 20.15 मिलियन यूजर्स रह गए हैं। वहीं, Airtel के DTH यूजर्स की संख्यां में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एयरटेल के डिजिटल टीवी यूजर्स की संख्यां अब 17.63 मिलियन पहुंच गई है। इसके अलावा Dish TV यूजर्स की संख्यां में सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। डिश टीवी के यूजर्स की संख्यां अब 12.67 मिलियन रह गई है। चौथे सबसे बड़े प्लेयर Sun Direct के यूजर्स 6.27 प्रतिशत कम हो गई है। सन डायरेक्ट के यूजर्स की संख्यां अब 11.5 मिलियन रह गई है।

    Share:

    प्रकृति की गोद में रहने वाले लोगों ने ऐसी परंपराएँ कायम रखी हैं जो हमें रास्ता दिखा सकती हैं - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    Mon Jul 8 , 2024
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने लिखा कि प्रकृति की गोद में रहने वाले लोगों ने (People living in the lap of Nature) ऐसी परंपराएँ कायम रखी हैं (Have maintained Traditions) जो हमें रास्ता दिखा सकती हैं (That can show us the Way) । भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved