• img-fluid

    बाजारों से ठेलों को हटाकर ओटले करेंगे आवंटित

  • August 06, 2020

    32 फव्वारों के साथ हॉकर्स झोन भी करेंगे शुरू
    इंदौर। नगर निगम ने शहर में कई स्थानों पर हॉकर्स झोन बनवाए, लेकिन फुटपाथ पर कारोबार करने या ठेले वालों को आवंटित नहीं किए जा सके। अब बाजारों में भीड़ कम करने के लिए निगम अपने हॉकर्स झोन को शुरू करेगा। इसके साथ ही निगमायुक्त ने शहरभर में चौराहों पर बंद पड़े फव्वारों को चालू करने के निर्देश दिए, जिसके चलते 32 फव्वारे चालू भी हो गए हैं।
    नगर निगम ने वर्षों पहले शहर को ठेले और गुमटियों से मुक्त करवाने के लिए जहां तीन कैटेगरी में रेड, आरेंज, ग्रीन झोन बनाए, वहीं हॉकर्स जोन भी विकसित किए गए। स्मार्ट सिटी क्षेत्र में भी इस तरह के झोन बने हैं, जहां पर सीमेंट के चबुतरे यानी ओटले बनवाए गए और ऊपर शेड लगवाया गया, ताकि सड़क किनारे या फुटपाथ पर लोग कारोबार ना करें और व्यवस्थित तरीके से हॉकर्स झोन में शिफ्ट हो सकें। अब चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों में भीड़ को कम करना है, जिसके लगातार प्रयास पुलिस, प्रशासन, निगम कर रहा है। लिहाजा अब जितने भी तैयार हॉकर्स झोन हैं उनको शुरू किया जाएगा। इस संबंध में निगम के पास जो व्यापारियों की सूची है और अभी ठेले-गुमटी वालों को केन्द्र की योजना के तहत 10-10 हजार का ऋण भी मंजूर करवाना है उसके भी आवेदन निगम ने मंगवाए थे। अब उसी में से पात्र लोगों का चयन कर हॉकर्स झोन में उन्हें ओटलें आवंटित किए जाएंगे। पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए थे कि सभी बंद पड़े फव्वारों को भी चालू किया जाए। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा को यह जिम्मा सौंपा गया था। शहर में 92 स्थानों पर इस तरह के फव्वारे लगे हैं, जिनमें से 32 चालू करवा दिए हैं। इन सभी फव्वारों की साफ-सफाई करवाई जा रही है और विद्युत की व्यवस्था भी की गई है। हालांकि थोड़े दिन ही ये फव्वारे चलते हैं और बाद में फिर बंद हो जाते हैं। खासकर गर्मियों के दिनों में पानी भी नहीं मिलता है।

    Share:

    देवरिया : सरयू नदी में नाव पलटने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत, कई लापता

    Thu Aug 6 , 2020
    जिले में बुधवार की शाम सरयू नदी में नाव पलटने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस उनकी खोज में जुटी है। मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अक्सर मईल के तेलिया कला में बाजार करने आते-जाते हैं। वहीं सरयू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved