मुंबई। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ‘ऑस्कर 2025’ (Oscars 2025) के लिए 323 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। इनमें से 207 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड की बेस्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस रेस में सात भारतीय फिल्मों का भी नाम है।
रेस में शामिल होने वालीं सात भारतीय फिल्में
‘ऑस्कर 2025’ की रेस में पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीविथम’ (हिंदी में ‘गोट लाइफ’), सूर्या की ‘कंगूवा’, बंगाली फिल्म ‘पुतुल’, शहाना गोस्वामी की ‘संतोष’, रणदीप हुड्डा की ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’, पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और अली फजल व ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ शामिल हुई हैं।
कब अनाउंस होंगे विनर्स?
नॉमिनेशन्स के लिए 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी, 2025 तक वोटिंग होगी। वोटिंग के आधार पर 17 जनवरी, 2025 को फाइनल नॉमिनेशन्स अनाउंस किए जाएंगे। फिर 2 मार्च के दिन ऑस्कर सेरेमनी होगी जिसमें विनर्स के नाम अनाउंस किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved