img-fluid

Oscars 2025: ऑस्कर की रेस में शामिल हुईं ये 7 भारतीय फिल्में

January 08, 2025

मुंबई। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ‘ऑस्कर 2025’ (Oscars 2025) के लिए 323 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। इनमें से 207 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड की बेस्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस रेस में सात भारतीय फिल्मों का भी नाम है।

रेस में शामिल होने वालीं सात भारतीय फिल्में
‘ऑस्कर 2025’ की रेस में पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीविथम’ (हिंदी में ‘गोट लाइफ’), सूर्या की ‘कंगूवा’, बंगाली फिल्म ‘पुतुल’, शहाना गोस्वामी की ‘संतोष’, रणदीप हुड्डा की ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’, पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और अली फजल व ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ शामिल हुई हैं।



बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई है ये फिल्म
‘ऑस्कर 2025’ की लिस्ट में एक ऐसी फिल्म का भी नाम है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। ये फिल्म सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगूवा’ है। इस फिल्म को लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। हालांकि, Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70.37 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 106.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

कब अनाउंस होंगे विनर्स?
नॉमिनेशन्स के लिए 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी, 2025 तक वोटिंग होगी। वोटिंग के आधार पर 17 जनवरी, 2025 को फाइनल नॉमिनेशन्स अनाउंस किए जाएंगे। फिर 2 मार्च के दिन ऑस्कर सेरेमनी होगी जिसमें विनर्स के नाम अनाउंस किए जाएंगे।

Share:

स्टार्टअप की बड़ी उम्मीद बना क्विक कॉमर्स, ऑनलाइन बाजार से खतरे में पारंपरिक किराना दुकानें

Wed Jan 8 , 2025
नई दिल्ली। ऑनलाइन बाजार (Online market) इस कदर बढ़ने-फैलने लगा है कि किराना की पारंपरिक दुकानों (Traditional Grocery Stores) पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। त्वरित वाणिज्य या क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) आज भारत (India) के स्टार्टअप परिदृश्य (Startup Scenario) की बड़ी उम्मीद बन गया है। जोमैटो, जेप्टो और स्विगी का दबदबा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved