img-fluid

Oscars 2024: सिलियन मर्फी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ऑस्कर्स में बजा इस फिल्म का डंका; देखिए पूरी लिस्ट

March 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (oscar awards)के विजेताओं का ऐलान (Winners announced)हो रहा है। लॉस एंजिलिस (Los Angeles)के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater)में इस कार्यक्रम का आयोजन(events) चल रहा है। अभी तक आठ कैटेगरीज के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। ‘द होल्डओवेर्स’ के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ‘वॉर इज ओवर’ को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट और ‘अमेरिकन फिक्शन’ को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस साल क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशंस मिले हैं। लेकिन, अभी तक सिर्फ छह कैटेगरीज में ही अवॉर्ड मिले हैं। यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट।

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

एम्मा स्टोन (फिल्म पुअर थिंग्स)
बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक अवॉर्ड

बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल (फिल्म- बार्बी, गाना- व्हाट वाज आई मेड फॉर?)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर अवॉर्ड

लुडविग गोरानसन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट साउंड अवॉर्ड

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड

ओपेनहाइमर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड

20 डेज इन मारियुपोल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड

ओपेनहाइमर

बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड

गॉडज़िला माइनस वन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड

रॉबर्ट डाउनी जूनियर (फिल्म- ओपेनहाइमर)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी (फिल्म- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म अवॉर्ड

द बॉय एंड द हेरॉन

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

‘वॉर इज ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको’

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड

डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (फिल्म- द होल्डओवेर्स)

Share:

नाश्ते में रोजाना व्हाइट ब्रेड खाने वाले हो जाएं सतर्क

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोगों के बिजी लाइफस्टाइल (lifestyle) की वजह से आजकल सुबह के नाश्ते में पराठों की जगह ब्रेड-बटर (bread-butter) ने ले ली है। मिनटों में तैयार हो जाने वाले इस नाश्ते को ज्यादातर वर्किंग लोग खाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करते समय क्या आप जानते हैं कि समय की बचत करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved