• img-fluid

    Oscar 2021: इस बार फिल्म Nomadland का रहा जलवा, Director Chloe Zhao ने रचा इतिहास

  • April 26, 2021

    लॉस एंजिलिस। इस बार ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) का ऑस्कर 2021 (Oscar 2021) में जलवा रहा. इस फिल्म ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. बेस्ट फिल्म(Best Film) के साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस(Best Actress) और डायरेक्टर (Director) का अवार्ड भी इसी फिल्म की डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस को मिला. वहीं बेस्ट एक्टर(Best Actor) का अवॉर्ड ‘द फादर’ (The Father) के लिए एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) को मिला है.
    फिल्मकार क्लो झाओ (Chloe Zhao) ने 93वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी फिल्म ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है. वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया. कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ऑस्कर जीता था.


    पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला को मिला ये पुरस्कार
    क्लो झाओ (Chloe Zhao) यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं. झाओ ने कहा, ‘फिल्म ‘नोमैडलैंड’ की मेरी पूरी टीम, हमने बेहद खास सफर साथ में तय किया है. आप सभी का बहुत शुक्रिया. मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं.’
    क्लो झाओ (Chloe Zhao) जब काफी यंग थीं तभी वह अमेरिका आ गयी थीं. उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया था कि मुश्किल हालातों का कैसे सामना किया जाये. ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) झाओ की तीसरी फिल्म है. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के वर्ग में एमराल्ड फेनेल (‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’ के लिए), ली आईजैक चुंग (‘मिनारी’ के लिए), थॉमस विंटरबर्ग (‘अनदर राउंड’ के लिए) और डेविड फिनचर (‘मैंक’ के लिए) पुरस्कार की दौड़ में थे.
    जेसिका बर्डर की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म में फ्रांसिस मैकडॉरमैंड ने फर्न का किरदार निभाया है, एक ऐसी महिला जो ग्रामीण नेवादा में अपनी कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के बाद अपनी गाड़ी उठाती है और पारंपरिक समाज के बाहर के आधुनिक खानाबदोश की तरह जीवन को तलाशती है.
    फिल्मकार ने 2015 में फिल्म ‘सॉन्ग्स माई ब्रदर्स टॉट मी’ से निर्देशन की शुरुआत की थी. उनकी दूसरी फिल्म ‘राइडर’ से उन्हें वैश्विक पहचान मिली थी. ‘नोमैडलैंड’ में डेविड स्ट्रैथेर्न और लिंडा मे ने भी काम किया है. इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स, बाफ्टा अवार्ड्स, इंडीपेंडेंट स्प्रिट अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कार जीते हैं./फिल्म का निर्माण झाओ, मैकडोरमैंड, पीटर स्पीयर्स, मौली एशर और डैन जान्वी ने किया है. झाओ ने कहा था कि वह वांग कार-वाई और टेरेंस मलिक जैसी शख्सियतों से खासी प्रभावित हैं.

    किस फिल्म ने कौन सा अवॉर्ड जीता

    बेस्ट पिक्चर – नोमैडलैंड
    बेस्टर एक्टर-एंथनी हॉपकिंगस, The Father
    बेस्ट एक्ट्रेस-Frances McDormand, Nomadland
    बेस्ट डायरेक्टर- क्लोइ चाओ (Chloé Zhao) Nomadland
    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Yuh-Jung Youn, Minari
    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah
    बेस्ट इंटरनेशनल फीचर- Another Round
    बेस्ट एनिमेटेड फीचर-Soul
    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- My Octopus Teacher
    बेस्ट ओरिजिनल स्कोर-Soul
    बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- “Fight for You,” Judas and the Black Messiah
    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – Mank
    बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – Promising Young Woman
    बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले – The Father
    बेस्ट फिल्म एडिटिंग- Sound of Metal
    बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग- Ma Rainey’s Black Bottom
    बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- Ma Rainey’s Black Bottom
    बेस्ट साउंड- Sound of Metal
    बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट्स- Two Distant Strangers
    बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट्स- If Anything Happens I Love You
    बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स- Colette
    बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- Tenet
    बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन -Mank

    Share:

    बीमारी भी थमेगी, मौतें भी रुकेंगी, इंदौर 7 दिन में तैयार

    Mon Apr 26 , 2021
    – दवाइयों की बड़ी खेप इंदौर पहुंचने की तैयारी में – 10 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था में जुटा प्रशासन – प्राथमिक उपचार कर गंभीर बीमारियों को रोकेंगे – लॉकडाउन का असर सामने आएगा-मरीज घटेंगे इन्दौर। अब इलाज बढ़ता जाएगा और मरीज (patient) घटते जाएंगे… साधन-संसाधन से लेकर इलाज की व्यवस्थाओं तक के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved