• img-fluid

    OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन नॉर्ड 4 के लिए ओएस अपडेट, कमाल के नए फीचर, परफॉर्मेंस दमदार

  • August 15, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । वनप्लस (OnePlus) ने कुछ दिन पहले मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- OnePlus Nord 4 को लॉन्च (Launch)किया था। अब कंपनी ने इसी फोन(The company has launched this phone) के लिए नया अपडेट रोलआउट(New update rollout) कर दिया है। यह अपडेट Oxygen 14.1.0.330 है। खास बात है कि इस अपडेट को अभी केवल भारत में रिलीज किया गया है। ग्लोबल मार्केट्स में इसकी एंट्री आने वाले दिनों में होगी। नए अपडेट में डिवाइस के लिए एआई बेस्ट फेस फीचर दिया गया है। यह ग्रुप फोटोज में किसी की आंख बंद रह जाने पर उसे ठीक करने का काम करता है। इसके अलावा फोन के कैमरा परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया गया है। अब यूजर्स को नॉर्ड 4 में इंप्रूव्ड फोटो क्वॉलिटी के लिए Ultra HDR फीचर भी मिलेगा।

    ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी किया गया बूस्ट


    ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार लेटेस्ट अपडेट फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के साथ ही सिस्टम स्टेबिलिटी भी देता है। अपडेट में सिस्टम सिक्योरिटी के लिए अगस्त 2024 का सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है। फोन के लिए आए लेटेस्ट अपडेट को आप फोन की सेटिंग्स में दिए गए अबाउट डिवाइस ऑप्शन में जाकर OxygenOS पर टैप करके चेक कर सकते हैं। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद फोन में आने वाली किसी भी समस्या को *#800# डायल करके या वनप्लस कम्यूनिटी फोरम पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2150 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 128GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

    इसके अलावा फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी दिया गया है। फोन के मेन कैमरा OIS और EIS को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

    Share:

    ढाई हजार साल में 24 विभाजन हुए भारत के

    Thu Aug 15 , 2024
    – रमेश शर्मा संसार में भारत अकेला ऐसा देश है जिसका इतिहास यदि सर्वोच्च गौरव से भरा है तो सर्वाधिक दर्द से भी। यह गौरव है पूरे संसार को शब्द, गणना और ज्ञान विज्ञान से अवगत कराने का ।… और दर्द है निरंतर आक्रमणों और अपनी धरती के हुये विभाजन का। बीते ढाई हजार वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved