पेरिस। भारतीय शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत (Saina Nehwal and Kidambi Srikanth) ने ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Orleans Masters Badminton Tournament:) में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। हालांकि पारुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा।
साइना ने आयरलैंड के राचेल दारागह को 21-9, 21-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई, जबकि श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 21-15, 21-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने भी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिप्सिट्स और सेरेना औ योंग को 21-7 21-18 से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।
हालांकि, पारुपल्ली कश्यप फ्रांस के टामा जूनियर पोपोव के हाथों 7-21, 17-21 से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कश्यप के अलावा एचएस प्रणय भी किरण जॉर्ज के हाथों 13-21, 21-16, 23-21 से हारकर बाहर हो गए।
महिलाओं के युगल वर्ग में, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने अमली मैगेलड और फ्रीजा रावन की जोड़ी को 21-9, 17-21, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved