नई दिल्ली। ओड़िशा (Orissa) के मशहूर सिंगर मुरली मोहपात्रा (famous singer Murli Mohapatra) का निधन हो गया है। मुरली ओड़िसा के जाने माने गायक थे. बताया जा रहा है कि कोरापुट डिस्ट्रिक्ट की दुर्गा पूजा (Durga Puja) में मुरली मोहपात्रा परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान वह अचानक से स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहपात्रा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे। इस कार्यक्रम को रजनहार पूजा मंडप ने ओड़िशा के जयपुर शहर में आयोजित किया था. कुछ गानों को गाने के बाद वह कुर्सी पर बैठ गए थे और दूसरे गायकों को गाते सुन रहे थे। इसी दौरान मुरली मोहपात्रा अचानक से स्टेज पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।
कोलकाता में हुआ था केके का निधन
सिंगर केके की बात करें तो उनका निधन 31 मई 2022 को कोलकाता में हुआ था. वह कोलकाता के नजरुल मंच ऑडिटोरिम में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें वेन्यू से होटल ले जाया गया था. होटल में उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उनका निधन हो गया था।
केके के जाने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसर गया था. उनके फैंस भी उन्हें याद कर रहे थे. केके के परिवार के लिए यह बहुत बड़ा झटका था. फैंस और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के सेलेब्स ने सिंगर ने श्रद्धांजलि दी थी. सिंगर केके को अपनी एल्बम पल के साथ-साथ बॉलीवुड के कुछ बढ़िया गाने गाने के लिए जाना जाता था।
केके के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़े स्टार रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भी कुछ दिन पहले निधन हुआ है। राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह 42 दिनों तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में रहे. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. राजू श्रीवास्तव टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved