• img-fluid

    उड़ीसा ट्रेन हादसा: 40 शव, चोट का एक भी निशान नहीं, कई लोगों ने करंट लगने से गवाई जान

  • June 06, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। ओडिशा (Odisha) के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे (fatal train accident) के बाद मरने वाले कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें कोई बाहरी चोट नहीं आई। रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में लगे एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि कम से कम 40 ऐसे शव निकाले गए हैं जिनको दिखाई देने वाली चोट नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि संभव है कि करंट लगने से उनकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन पर ओवरहेड केबल गिर गई जिसके बाद इसमें करंट फैल गया।

    जीआरपी के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि बहुत सारे यात्रियों की मौत टकराव और करंट लगने की वजह से हुई। ट्रेन के ऊपर लो टेंशन लाइन के गिरने से बोगी में करंट फैल गया था। संभव है कि बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bangalore-Howrah Express) से कोरोमंडल एक्सप्रेस के टकराने के बाद केबल टूट गई हो। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक तरफ बहुत सारे ऐसे शव थे जो कि पहचान में ही नहीं आ रहे थे, वहीं करीब 40 शव ऐसे हैं जिनको चोट का कोई निशान नहीं है। एक बूंद खून तक नहीं बहा। माना जा रहा है कि करंट लगने से ही उनकी मौत हुई है।


    ईस्ट कोस्ट रेलवे में चीफ ऑपरेशन मैनेजर (Chief Operations Manager) पद से रिटायर हुए पूर्ण चंद्र मिश्रा ने कहा हो सकता है कि जब केबल बोगी से टच हुई उस समय ये यात्री ऐसी जगह रहे हों जहां करंट फैल गया था। कुछ सेकंड के अंदर ही उनकी मौत हो गई। जीआरपी ने आईपीसी की धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है। यह लापरवाही का केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। सीबीआई के आने से पहले डीएसपी रैंक के अधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

    कटक के सब डिविजन रेलवे पुलिस अधिकारी रंजीत नायक को यह जांच सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार (state government) को बताया है कि जॉइंट डायरेक्टर की अगुआई में सीबीआई की टीम मंगलवार को दौरा करेगी। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि अभी 101 शवों की पहचान बाकी है। डिविजनल रेलवे मैनेजर ने कहा कि अभी 200 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। 1100 लोग घायल हुए थे जिनमें से 900 को डिसचार्ज कर दिया गया है।

    Share:

    कॉमर्शियल के ज्यादा बढ़े दाम या घरेलू गैस हुई महंगी? देखें 9 सालों में कितनी बदली सिलेंडर की कीमत

    Tue Jun 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार (Modi government) के 9 साल पूरे हो चुके हैं। विपक्ष अक्सर महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार (Prime Minister Narendra Modi and BJP government) को निशाने पर लिए रहता है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylender Price) को महंगाई बम के रूप में फोड़ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved