img-fluid

जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई से होगी शुरू, दर्शन करने भर से ही मिलता 1000 यज्ञों का पुण्य फल

July 04, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । 7 जुलाई से उड़ीसा (Orissa) के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) शुरू होने जा रही है. हर साल आषाढ़ माह (Ashad month) में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से इस रथ यात्रा का आयोजन होता है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजते हैं. ऐसी मान्यता है कि रथ यात्रा का साक्षात दर्शन करने भर से ही 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिल जाता है. आइए आपको भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें बताते हैं.

भगवान जगन्नाथ और रथ यात्रा
भगवान जगन्नाथ की मुख्य लीला भूमि उड़ीसा की पुरी है, जिसे पुरुषोत्तम पुरी भी कहते हैं. राधा-कृष्ण की युगल मूर्ति के प्रतीक स्वयं श्री जगन्नाथ जी हैं. श्रीकृष्ण भी उनके अंश हैं. उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की काष्ठ की अर्धनिर्मित मूर्तियां स्थापित हैं. इन मूर्तियों का निर्माण राजा इंद्रद्युम्न ने कराया था. जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथ पुरी में आरंभ होती है.


रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ वर्ष में एक बार जन सामान्य के बीच जाते हैं. यह रथ यात्रा दशमी तिथि को समाप्त होती है. रथ यात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम जी चलते हैं. बलराम जी के पीछे पद्म ध्वज रथ पर माता सुभद्रा और सुदर्शन चक्र होते हैं. अंत में गरुण ध्वज पर श्री जगन्नाथ जी सबसे पीछे चलते हैं.

रथ यात्रा का विशेष महत्व
स्कंद पुराण में स्पष्ट कहा गया है कि रथ यात्रा में जो व्यक्ति श्री जगन्नाथ जी के नाम का कीर्तन करता हुआ गुंडीचा नगर तक जाता है, वह पुनर्जन्म चक्र से मुक्त हो जाता है. जो व्यक्ति भगवान के नाम का कीर्तन करता हुआ रथ यात्रा में सम्मिलित होता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. रथ यात्रा में भाग लेने मात्र से संतान संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं. वो लोग तो परम सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें भगवान जगन्नाथ की सेवा का पुण्य प्राप्त होता है.

Share:

पत्नी के प्रेमी की पुलिस थाने में की थी हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी उम्रकैद की सजा

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक कॉन्सटेबल की दोषसिद्धि और आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है। पुलिसकर्मी पर अपनी पत्नी के प्रेमी की पुलिस थाने में हत्या का दोष सिद्ध हुआ था। पुलिसकर्मी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने दोषी सुरेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved