भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन (Implementation of National Education Policy 2020) के लिए मध्यप्रदेश में उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program in Madhya Pradesh) का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज शनिवार को सुबह 11.30 कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही वे उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समग्र दृष्टिकोण और विभाग में नीति के क्रियान्वयन के संबंध में उद्बोधन देंगे।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से 10,11,17 और 18 जुलाई 2021 को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, आयुक्त लोकशिक्षण, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र एवं अन्य शिक्षाविद् सहभागिता करेंगे।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शनिवार को दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। सुबह 11:30 से 1:00 बजे तक के सत्र में ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक समग्र दृष्टिकोण” विषय पर, वहीं दूसरे सत्र दोपहर 1 से 3:30 तक का विषय ” बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान” विषय पर चर्चा होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved