img-fluid

नए साल पर नंगा नाच, शराब की बोतलें फोड़ना.. जश्न का कौन सा तरीका? : साध्वी ऋतुम्बरा

January 01, 2025

इंदौर। सोमवार को साध्वी ऋतुम्बरा (Sadhvi Ritumbara) इंदौर (Indore) आई। वे संगम नगर क्षेत्र के आयोजन में शामिल हुई और मीडिया से उन्होंने चर्चा की। साध्वी (Sadhvi Ritumbara) ने नए साल (New year) के जश्न पर सवाल उठाते हुए कहा कि सनातनियों का नया साल (New Year) वर्ष प्रतिपदा (Pratipada) से शुरू होता है।

तब धरती हरे और पीले रंग से सराबोर रहती है। प्रकृति पर छठा बिखरी रहती है। तब देवी भगवती के अनुष्ठान कर हिन्दू परिवार भीतर और बाहर से पवित्र होते है। सनातनियों की यही परंपरा है।


साध्वी ने कहा कि 31 दिसंबर की आधी रात को शराब पीकर सड़कों पर बोतलें फोड़ना, नंगा नाच करना कहां तक उचित है। इस तरीके को लेकर हमारा विरोध है। तब सड़कों पर हादसे भी होते है। विदेशी नया साल मना सकते है, लेकिन उसका एक तरीका होना चाहिए। विदेशी नया साल और हिन्दू नववर्ष के मनाने के तरीकों में जमीन- आसमान का फर्क है। हिन्दू वर्ष प्रतिपदा के समय उपवास करते है। पूजन करते है।

साध्वी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब देशवासी सजग हो रहे है। इस तरह के मुद्दों पर चर्चा होने लगी है। साध्वी ऋतुम्बरा का मंत्री तुलसी सिलवाट और लक्की अवस्थी ने सत्कार किया।

Share:

MP: उज्जैन में भीषण हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 3 की मौत, 16 घायल

Wed Jan 1 , 2025
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में साल के आखरी दिन बड़ा हादसा हो गया। महिदपुर (Mahidpur) से रतलाम (Ratlam) जा रही मजदूरों से भरी पिकअप (Pickup overturned full of laborers) पलट गई जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि 16 घायल घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved