महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के परिपालन एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के एनएसएस समन्यवक के निर्देशन में महाविद्यालय की प्राचार्य की अध्यक्षता में सद्भावना दिवस पर शपथ प्रतिज्ञा ली गई। तत्पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रभाकर मिश्रा के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापकगण और कर्मचारियों के एनएसएस स्वयं सेवक एवम एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved