तराना। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं रासेयो इकाई द्वारा एडीजे राजेशसिंह के सहयोग से विधिक साक्षरता एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुमना मेहन्दले ने की।
राजेश सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि आपके साथ कही भी कोई अपराध होता है तो उसकी तत्काल शिकायत करें व यदि बताने लायक न हो तो लिखित मे शिकायत करें हम उस पर तत्काल कार्यवाही करेंगे। वाहन सावधानी से चलाएं व सोशल मीडिया का उपयोग भी सावधानीपूर्वक करें। विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण के बारे में भी सचेत किया। जज चेतन बजाड़ ने साइबर अपराध के बारे मे जानकारी दी व इसके संबंध में शिकायत कैसे एवं कहाँ करना चाहिये इसके बारे में बताया। डॉ. पंकज माहेश्वरी, प्रो. कविता कौल, डॉ. नटवरसिंह राठौर, विजय कुमार, अरविंद नागर, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमरावत आदि उपस्थित थे। संचालन प्रो. दिनेश कौल ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved