उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकाल कारीडोर का उद्घाटन करने 11 अक्टूबर को आ रहे हैं और इस दिन उज्जैन में एक विशेष अवसर रहेगा तथा इस दिन के लिए एक समिति बनाई जाए जिसमें समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाए तथा सभी को जिम्मेदारी दी जाए। महाकाल कारीडोर के उद्घाटन के बाद उज्जैन धार्मिक पर्यटन के अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आ जाएगा। अत: हर उज्जैनवासी अपने घर पर तथा प्रतिष्ठान पर एक दीपक भी लगाए।
आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उज्जैन दौरा संभावित है। वे महाकाल कारिडोर का शुभारंभ करने के लिए उज्जैन आएँगे। इसकी तैयारियाँ शासन-प्रशासनिक स्तर पर शुरु हो गई है। मोदी के आगमन को लेकर जहाँ तैयारियाँ हो रही, वहीं स्वागत में महाकाल मंदिर के साथ ही उज्जैन शहर को सजाया जाएगा। इसके अलावा 5 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रम भी होने की शुरुआत होगी। बीते दिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह, जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को भगवान महाकालेश्वर कारिडोर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा कि यह आयोजन पूर्ण रूप से धार्मिक आयोजन होगा। मुख्यमंत्री की यह इच्छा है कि आयोजन की समिति बनाकर प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक और सन्तों को शामिल किया जाये। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि यह एक बहुत भव्य आयोजन होने जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved