गंजेडिय़ों को रहवासियों ने घेरा
रहवासियों की पीड़ा… सबूत देते हैं कि क्षेत्र में गांजा बिक रहा, पुलिस मानने को तैयार नहीं
इंदौर। गंजेडिय़ों को घेरकर रहवासियों ने पकड़ा और उनसे उठक-बैठक लगवाई। बाद में वे वहां बाइक छोडक़र भाग गए। रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोप है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची और रहवासियों से बात कर रही थी उसी समय गंजेड़ी वापस बाइक लेने आए और हवाई फायर कर दिए और भाग गए। रहवासियों की यह भी पीड़ा है कि हमारे क्षेत्र में मादक पदार्थ बिक रहे हैं, जिसकी शिकायत पुलिस को करते हैं तो पुलिस (Police) हमारी बात पर विश्वास नहीं करती। सबूत देने पर भी कार्रवाई नहीं करती।
दिग्विजय मल्टी अहीरखेड़ी के रहवासियों का कहना है कि यहां एक महिला गांजा बेचती है, जिसके चलते दिनभर गांजा खरीदने वालों की आवाजाही लगी रहती है। मंगलवार को इसी बात की शिकायत करने रहवासी द्वारकापुरी थाने (Dwarkapuri police station) पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया। बुधवार रात को रहवासियों ने गांजा खरीदने आए तीन बाइक सवार युवकों को पकड़क़र उनसे उठक-बैठक लगवाई और फिर वीडियो बनाकर पुलिस को दिया। गांजा खरीदने आए युवक बाइक छोडक़र भाग गए। रहवासियों की शिकायत पर बीट के पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और रहवासियों से बातचीत कर ही रहे थे कि तीनों युवक बाइक लेने के लिए दोबारा आए। आरोप है कि रहवासियों को डराने के लिए उन्होंने हवाई फायर भी किया और फिर भाग गए। बाद में पुलसिवाले उनकी बाइक को थाने लेकर गए। रहवासियों का कहना है कि हमने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के रूप में सबूत भी पुलिस को सौंपे, लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं है कि क्षेत्र में गांजा बिकता है।
गांजा पीछे मिलता है…
रहवासियों का कहना है कि वे यहां बिकने वाले गांजे से इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने सडक़ पर एक बैनर लगा दिया, जिसमें लिख दिया कि गांजा यहां नहीं पीछे की मल्टी में मिलता है। एक महिला यहां धड़ल्ले से गांजा बेच रही है। उस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर द्वारकापुरी थाने के थानेदार अंसाफ अंसारी का कहना है कि हवाई फायर के सबूत नहीं मिले। अगर गांजा बिकता है तो कार्रवाई करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved