महिदपुर रोड। समाज में एचआईवी पीडि़त तथा टीबी रोग जैसी पूरी तरह ठीक हो सकने वाली बीमारियों को लेकर व्याप्त गलत धारणायें दूर करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं बहिनों की अहम भूमिका है। यह बात नगर में लिंक वर्कर स्कीम कार्ड संस्था द्वारा एचआईवी तथा टीबी संक्रमित मरीजों के बारे में समाज में व्याप्त सामाजिक भेदभाव पूर्ण वातावरण को लेकर आयोजित जागरूकता शिविर में संस्था के जोनल सुपर वाइजर प्रवीण सक्सेना ने कही।
संस्था द्वारा एचआईवी और टीबी संक्रमित मरीज के साथ होने वाले सामाजिक भेद-भाव पूर्ण वातावरण को दूर करने हेतु ग्रामीण जन समुदाय के साथ सामूहिक चर्चा की गई जिसमें स्वस्थ विभाग से सेक्टर सुपरवाईजर डॉ. सलीम मंसूरी ने टीबी के विषय पर विस्तृत जानकारी दी तथा मरीजों के लिये एक स्वस्थ वातावरण का कैसे निर्माण कर सकते है इस बारे में बताया। संस्था की डीआरपी उषा रावत ने एचआईवी एड्स संक्रमित लोगों से भेदभाव रहित समाज के माहौल का निर्माण कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की समझाईश दी। इस दौरान महिला बाल विकास की सेक्टर सुपर वाइजर पूनम चांदना, सीडब्ल्यू उमा पांडे मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved