img-fluid

व्यवस्थित और बेहतर हों, पन्ना, उमरिया और डिंडोरी के कार्यक्रम: मुख्यमंत्री

May 21, 2023

– मुख्यमंत्री चौहान ने की कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने कहा कि पन्ना का गौरव दिवस (panna’s pride day), उमरिया में महिला सम्मेलन (women conference in umaria), रोजगार दिवस/निवेश संवर्धन हेतु सब्सिडी वितरण और डिंडोरी में रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebrations at Dindori) के कार्यक्रम व्यवस्थित और बेहतर हों। पन्ना और अन्य जिलों में गौरव दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलनों की तैयारियाँ पूरी की जाए। कार्यक्रम स्थल पर बहनों और नागरिकों को गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना सम्मेलनों में आने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम का सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रचार-प्रसार हो। आनंद और उत्साह का वातावरण बने। गीत, संगीत का माहौल बनाया जाए।


मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को मंत्रालय में आगामी 22 मई को पन्ना, 24 को उमरिया और 25 मई को डिंडोरी जिले में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 22 मई को पन्ना का गौरव दिवस छत्रसाल स्टेडियम में होगा। उसी दिन कृषि महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन का भूमि-पूजन भी होगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में बताया गया कि डिण्डोरी में 25 मई को रजत जयंती समारोह एवं महिला सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री चौहान विजन डाक्यूमेंट, डिंडोरी नर्मदा यात्रा वेबसाइट का विमाचन और विभिन्न शासकीय योजनाओं का हितलाभ वितरण भी करेंगे। साथ ही जनजातीय कल्याण केंद्र बरगांव शाहपुरा में सिंगली नदी घाट का लोकार्पण, नर्मदांचल विद्यापीठ एवं छात्रावास का शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री चौहान उमरिया में 24 जून को महिला सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमि-पूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी होगा।

Share:

विकास और जन-कल्याण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़े: शिवराज

Sun May 21 , 2023
– मुख्यमंत्री चौहान ने समूहों के संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्षों से की परिचर्चा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं प्रदेश में चल रहे विकास और जन-कल्याण कार्यक्रम (Development and Public Welfare Programs) के क्रियान्वयन में स्व-सहायता समूह की बहनों (Self Help Group Sisters) को अपना सहयोगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved