भोपाल। मप्र में भाजपा अपने मंत्रियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जमीनी स्तर से मिले फीडबैक के बाद सरकार के मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से दूरी न रखने की नसीहत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार और संगठन के तालमेल से ही सत्ता मिली है। ये मंत्रियों को ध्यान में रखना चाहिए। अगर किसी भी जिले में प्रवास पर जाएं तो ये ध्यान रखें कि जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से जरूर मिलें। ये कहा कि मंत्री केवल अपने काम की तारीख सोशल मीडिया पर नहीं करें बल्कि दूसरे मंत्री के अच्छे कामों की भी तारीफ करें।
संगठन के लिए सभी एक आम कार्यकर्ता
पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने मंत्रियों से कहा- कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, संगठन के लिए एक आम कार्यकर्ता ही है। संगठन और सरकार के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करें। संतोष ने मंत्रियों से पूछा- संगठन से आप लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं? इस पर कोई मंत्री खुलकर नहीं बोला, लेकिन संतोष ने साफ तौर पर कहा दिया कि संगठन को मंत्रियों से जो अपेक्षाएं हैं। उन्हें हर हाल में एक साल में पूरा करना है। उन्होंने हर मंत्री से उनके विभाग की उपलब्धियों की जानकारी भी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved