img-fluid

संगठन का काम शुरू, इंदौर ग्रामीण में चार पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को भेजा

April 15, 2023

चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव तक रखेंगे पार्टी के कामकाज पर नजर, मॉनीटरिंग कर ऊपर के पदाधिकारियों को देंगे फीडबैक

इंदौर। पूरे प्रदेश में किए गए सर्वे के बाद जिन सीटों पर नुकसान होने की आशंका है या जो सीटें कांग्रेस (Congress) के हाथों में हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं कुछ सीटों पर भाजपा (BJP) संगठन ने संघ (RSS) के पुराने कार्यकर्ताओं की तैनाती भी कर दी है। फिलहाल इंदौर (Indore) जिले की चारों ग्रामीण विधानसभाओं में पूर्णकालिक कार्यकर्ता भेज दिए गए हैं, जो अपना घर छोडक़र अब विधानसभा चुनाव तक उसी क्षेत्र में रहेंगे।


हर बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनाव में मॉनीटरिंग करने के उद्देश्य से इस प्रकार की नियुक्ति करता रहा है। इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाते और वे चुपचाप अपना काम करते रहते हैं। दूसरी ओर भाजपा संगठन ने चुनाव के करीब 6 महीने पहले ही पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्रों में भेजना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इंदौर जिले के सांवेर में अजय कुशवाह, महू में हुकुम वसुनिया, देपालपुर में नीलेश मंडलोई और राऊ में नवीन कुवादे को भेजा गया है। इनमें कुशवाह और कुवादे इंदौर के रहने वाले हैं और वसुनिया तथा मंडलोई धार जिले के। इसके पहले इनकी ट्रेनिंग भोपाल में हो चुकी है। इनका काम उसी विधानसभा क्षेत्र में रहकर पार्टी के कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करना है और यह ध्यान रखना है कि जो पार्टी के कार्यक्रम ऊपर से आते हैं, उन्हें बराबर नीचे तक ले जाया जा रहा है या नहीं। वहीं जो बूथ कमजोर हैं वहां किस प्रकार का काम संगठन कर रहा है, उसका फीडबैक भी लेना है और संगठन के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना है। इन सभी को उसी विधानसभा क्षेत्र में ही चुनाव होने तक रहने को कहा गया है। पूर्णकालिक कहलाने वाले ये कार्यकर्ता तब तक घर नहीं जाएंगे, जब तक कि उनका काम पूरा नहीं होता। अब शहर में भी नियुक्तियों की कवायद की जा रही है।

हारी हुई सीट को नाम दिया आकांक्षी विधानसभा

पूरे प्रदेश में भाजपा ने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को भेजना शुरू कर दिया है। फिलहाल जिन सीटों की रिपोर्ट गड़बड़ आई है वहां शुरुआती दौर में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है। पार्टी ने हारी हुई विधानसभा सीटों को आकांक्षी विधानसभा माना है। जिले में सांवेर को सबसे आखिर में रखा गया है, लेकिन महू, राऊ और देपालपुर सीट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

इंदौर में हारी सीटों पर होगी नियुक्ति

सूत्रों के अनुसार इंदौर में जो सीटें भाजपा के हाथ से पिछले चुनाव में खिसक गई थीं, उन पर ही पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी। इनमें केवल एक नंबर विधानसभा सीट है, लेकिन संघ के सर्वे के मुताबिक कुछ सीटों पर भितरघात भी हो सकता है, इसलिए वहां भी कार्यकर्ता नियुक्त किए जा रहे हैं

Share:

मोदी की सौवीं मन की बात 100 स्थानों पर सुनाना होगी विधायकों को

Sat Apr 15 , 2023
संगठन ने 100 एपिसोड पूरे होने पर पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर व्यवस्था करने को कहा इंदौर। इस माह के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन की बात का सौवां एपिसोड होगा। इसे सुनाने के लिए बूथ स्तर पर तो व्यवस्था की ही जाएगी, वहीं संगठन ने इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved