जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने हाल ही सम्पन्न निकाय चुनावों में पार्टी को मिली सफलता के लिए कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को हम इतना सशक्त करना चाहते हैं कि व्यक्ति सरकार की बजाए पार्टी में काम करना बेहतर समझे। इसके लिये आगामी दिनों में प्रभारी मंत्री अपने से संबंधित जिलों के दौरे पर जाने से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचित करेंगे ताकि संगठन प्रभारी, प्रभारी मंत्री के साथ उपस्थित रहकर उस जिले के महत्वपूर्ण निर्णयों में संगठन की भूमिका का पूर्ण निर्वहन कर पायें।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अनुशासन समिति का गठन किया जायेगा। माकन ने कहा कि जिला स्तरीय विभिन्न कमेटियों में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिये 10 फरवरी तक सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके नामों की अनुशंषा करें। उन्होंने कहा कि अनुशंषा में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। साथ ही जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हेतु जिला प्रभारी अपने से संबंधित संभागीय उपाध्यक्ष व महासचिव के साथ संवाद स्थापित कर नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करें।
माकन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून किसानों की आजीविका, जीवन वर्तमान व भविष्य पर हमला है इसके लिए कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिला, ब्लॉक व प्रदेश स्तर पर पदयात्राएं, जनसभाएं व किसान सम्मेलन के माध्यम से उनके हकों की लड़ाई लड़ेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशअध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जिला प्रभारी अपने प्रभार वाले क्षेत्र के अन्तर्गत निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र हैं जिससे पार्टी और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनते हैं वहां पर शीघ्र से शीघ्र नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति करें ताकि निकायों के अन्तर्गत एक सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया जा सके।
डोटासरा ने कहा कि निकाय चुनावों में जो निवर्तमान में पार्षद थे, जिन्हें पार्टी ने टिकिट नहीं दिया और जिन्होंने पार्टी के अनुशासन में रहते हुए संगठन हित में कार्य किया उनका आगामी दिनों में होने वाली सरकारी नियुक्तियों तथा संगठन में समायोजन किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों से मिले सुझावों पर शीघ्र क्रियान्विति करने का भरोसा दिलाया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved