• img-fluid

    6 माह से ब्रेन डेथ की रिपोर्ट न मिलने से ठप पड़ा अंगदान

  • December 24, 2020


    इन्दौर। कोरोना संक्रमण के चलते अंगदान से संबंधित गतिविधियां भी ठप हो गई है। इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा कि बीते 6 माह के दौरान विभिन्न अस्पतालों से ब्रेन डेथ की रिपोर्टिंग नहीं हो पाई, इसके चलते अंगदान नहीं करवाए जा सके। अब फिर अंगदान के कार्यों को गति देने के साथ ही सोटो सेंटर को इन्दौर से शिफ्ट न होने देने की मांग भी जनप्रतिनिदियों ने तेज कर दी है और इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की जा रही है। स्टेट आर्गन इश्यु एंड ट्रांसप्लाट आर्गनाइजेशन को इन्दौर की बजाए भोपाल ले जाया गया है। इसके चलते इस सोटो सेंटर को इन्दौर शिफ्ट करवाने की मुहिम भी शुरू हो गई है, क्योंकि बीते कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा अंगदान इन्दौर में ही हुए। बावजूद इसके सेंटर भोपाल को बना दिया गया। वहीं संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में कल हुई वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आर्गन डोनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें अंगदान से जुड़े मुस्कान सहित अन्य संगठनों और आठ अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए। डीन मेडिकल कालेज ने बताया कि िपिछले महीनों से विभिन्न अस्पतालों से ब्रेन डेथ की रिपोर्टिंग न होने के कारण अंगदान की कार्रवाई में शिथिलता आई है। वहीं अब इसे गति देने और संभागायुक्त सदस्यों के आग्रह पर पूर्व में जारी की गई गाइड लाइन को फिर से लागू भी करवाया जा रहा है।

    Share:

    राजस्थान के लिए दूसरी ट्रेन मिली 28 से चलेगी

    Thu Dec 24 , 2020
    अभी तक इन्दौर से जयपुर रूट पर ही थी ट्रेन इन्दौर। इन्दौर से राजस्थान के लिए अभी तक जयपुर एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प थी। यह ट्रेन कोटा के रास्ते जयपुर के लिए चलाई जा रही थी, लेकिन राजस्थान के दूसरे शहरों के लिए इन्दौर से कोई ट्रेन कनेक्शन नहीं था। अब 28 दिसम्बर से उदयपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved