जबलपुर (Jabalpur)।आयुध निर्माणी खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) के मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एक महिला कर्मी ने जमकर हंगामा मचाया। अपने आला अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप (Officers accused of harassment) लगाते हुए महिला प्रवेश द्वार के समीप ही लगे पेड़ पर जा चढ़ी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी देने लगी।
मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मौके पर सुरक्षा विभाग का अमला पहुंच गया। वहीं फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से पेड़ में चढ़ी महिला को नीचे उतारा गया। सुबह– सुबह सामने आया उक्त घटनाक्रम निर्माणी में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। वहीं प्रबंधन ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।
कुछ ही देर में वो फिल्म शोले की वीरू के रूप में आ गई। चिल्ला – चिल्लाकर कहने लगी कि मर जाउंगी …. कूद जाउंगी….। इतना ही नहीं गेट पर मौजूद अन्य कर्मियों ने बताया कि उक्त महिला दुपट्टे से फांसी लगाने लगी। नशे की हालत में महिला की हरकतों को देख सब हैरान हो गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पेड से नीचे उतारा। वहीं निर्माणी प्रशासन ने महिला की हरकत को गंभीरता से लेते हुए जाँच कमेटी बनाई है जो एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved