कोलंबो । श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने और क्लस्टर मामले सामने आने के कारण श्रीलंका के स्वास्थ्य प्रशासन ने शुक्रवार को रेस्टोरेंट, बार, कसीनो, स्पा और नाइट क्लब बंद करने के आदेश दिए हैं।
श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत की एक गारमेंट फैक्टरी में एक साथ संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद संक्रमण तेजी से फैला है। शुक्रवार को इस क्लस्टर से संबंधित मामले बढ़कर 1,053 हो गए। साथ ही 2,000 से अधिक अन्य लोगों को घरों में क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है।
ज्यादातर संक्रमित लोग पहले मरीज के साथ काम करने वाले लोग हैं, जो फैक्टरी में मजदूर का काम करता है। जहां पर ज्यादा मरीज रहते हैं, उस इलाके के इर्दगिर्द पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है।
स्कूलों के आसपास के कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के कुल 4,459 मामले दर्ज हुए हैं। 13 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है जबकि 3,278 मरीज ठीक हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved