img-fluid

 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, सचिव से राशि वसूली के आदेश जारी

August 26, 2021

रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) द्वारा गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, सचिव से राशि वसूली संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।

जारी आदेश के मुताबिक, ग्राम पंचायत चन्द्रपुर त्योंथर की पूर्व सरपंच रूपादेवी से 3,49,749 रुपये, पूर्व सरपंच रूक्मणी प्रताप सिंह से 75,000 रुपये, पूर्व सचिव शिवेन्द्र सिंह से 1,48,510 रुपये, पूर्व सरपंच मौजीलाल से 1,58,461 रुपये, पूर्व सरपंच रामकृपाल हरिजन से 2,33,472 रुपये तथा पूर्व सचिव अशोक पाण्डेय से 22,003 रुपये की वसूली योग्य राशि का आदेश जारी किया गया है।



इसी प्रकार ग्राम पंचायत बुदामा त्योंथर के पूर्व सरपंच रामआश्रय से 1,50,945 रुपये, ग्राम पंचायत डोडकिया त्योंथर के पूर्व सरपंच निर्मल देवी से 87,809 रुपये, कुसुमकली पूर्व सरपंच से 1,90,188 रुपये, पूर्व सचिव संतोष सिंह से 49,476 रुपये, ग्राम पंचायत ढ़खरा त्योंथर के पूर्व सरपंच मुन्नीबाई से 4000 रुपये, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनिया से 2,23,258 रुपये, पूर्व सचिव कमलेश कुमार गौतम से 2,63,258 रुपये तथा ग्राम पंचायत बरूआ त्योंथर के पूर्व सरपंच कौशिल्यादेवी से 9,40,303 रुपये, पूर्व सचिव राम सिंह से 3,22,769 रुपये व प्रभाकर सिंह से 6,74,500 रुपये की राशि वसूली के आदेश दिये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा त्योंथर जनपद अन्तर्गत पंछा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सूर्यकली से 24,034 रुपये, संतलाल कोल से 1,01,080 रुपये, पूर्व सचिव दिनेश तिवारी से 1,25,114 रुपये, ग्राम पंचायत पर पटहट त्योंथर के पूर्व सरपंच शैल कुमारी कुर्मी से 4,10,500 रुपये, पूर्व सचिव संतोष सिंह से 1,50,000 रुपये, ग्राम पंचायत घटेहा त्योंथर के पूर्व सरपंच रामधनी से 2,82,721 रुपये, सत्यभामा से 3,21,058 रुपये, राम जी यादव से 1,94,415 रुपये, पूर्व सचिव कृपाशंकर शुक्ला से 1,94,415 रुपये एवं जनपद सिरमौर के ग्राम पंचायत लैन बधरी के पूर्व सरपंच मान सिंह से 2,28,500 रुपये, पूर्व सचिव किरण सिंह से 2,28,500 रुपये तथा जवा जनपद अन्तर्गत भनिगवां पंचायत के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति से 1,18,500 रुपये व पूर्व सचिव रामकुशल से 1,18,500 रुपये की राशि वसूली के आदेश दिये गये हैं।

Share:

MP: टोक्यो पैरालिंपिक के लिए भोपाल से रवाना हुए शरद कुमार

Fri Aug 27 , 2021
भोपाल। भारतीय एथलेटिक्स टीम ( Indian athletics team) के सदस्य शरद कुमार (Sharad Kumar) गुरुवार को भोपाल से टोक्यो पैरालिंपिक (okyo Paralympic ) के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व शरद कुमार ने राजधानी भोपाल में की गई ट्रेनिंग के दौरान खेल विभाग से मिले सहयोग और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved