img-fluid

सिमी कार्यकर्ताओं की गोलियों में जख्मी हुए हिंदुवादी नेता की सुरक्षा हटाने का आदेश

July 08, 2020

नागदा। नागदा जिला उज्जैन निवासी हिंदु जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष व जाने-माने हिंदुवादी नेता भेरूलाल टांक की सुरक्षा व्यवस्था को हटाने का आदेश हुआ है। इस कार्यवाही के बाद हिंदुवादी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है तथा सोशल मीडिया पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर मामला उठा है।

विदित हो कि टांक पर  27 मई 2011 में सिमी के तीन कार्यकर्ताओं ने नागदा  गोलियां चलाई थी उसके बाद यह मामला समूचे प्रदेश में सुर्खियों में आया था।  टांक पर जब सिमी के लोगों ने  हमला किया था तब वे 25 दिनों तक इंदौर में भर्ती हुए थे और नागदा शहर तीन दिनों तक बंद रहा था।
वर्तमान ने  मप्र शासन से टांक को  एक चार के गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा रखी थी। टांक ने वर्ष 1996 से बजरंग दल से कार्य करना शुरू किया था। तब भी उन पर हमले का प्रयास हुआ था। बाद में विहिप आदि में विभिन्न पदों पर रहें। वर्ष 2007 में जान से मारने की धमकी की शिकायतें थाने में पहुंची थी। गुजरात एनकाउंटर में मारे गए सोहराबउद्दीन के भाई रूवाबउद्दीन के साथ 30 अक्टूबर 2016 को विवाद का मामला सुर्खियों में आया था। इस मामले  में टांक पर प्रकरण दर्ज हुआ था।

इस संबंध में खुद भेरूलाल टांक ने हिंदुस्थान समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि मेरे गन मेन को इस मामले में सूचना मिली है। उसको बुलाया गया है।

Share:

जलवायु परिवर्तन से जुड़ी वित्तीय प्रतिबद्धताएं पूरी करें विकसित देश : जावड़ेकर

Wed Jul 8 , 2020
नयी दिल्ली । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कम करने के लिए प्रस्तावित लक्ष्यों की तरफ से तेजी से अग्रसर है और विकसित देशों को इस संबंध में अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताएं पूरी करनी चाहिये। जलवायु क्रियान्वयन पर चौथी मंत्री स्तरीय बैठक में श्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved