img-fluid

दिल्ली से फरमान, मतदान प्रतिशत गिरना नहीं चाहिए

May 06, 2024

  • राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री ने सभी विधायकों से स्पष्ट कहा- अपना क्षेत्र छोडक़र कहीं मत जाना

इंदौर। पहले और दूसरे चरण में गिरे मतदान प्रतिशत को लेकर अब तीसरे और चौथे चरण में किसी प्रकार की कोताही न हो और मतदान प्रतिशत बढ़े, इसको लेकर कल देर रात भाजपा कार्यालय में दिल्ली से राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश ने इंदौर के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की और कहा कि किसी भी हालत में पिछली बार से मतदान प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेता अब मतदान तक अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएं। कल शाम 6 बजे अचानक भाजपा कार्यालय से फरमान आया कि सभी वरिष्ठ नेताओं को भाजपा कायालय बैठक में शामिल होना है। बैठक को दिल्ली से संबोधित किया जाएगा। इसको लेकर अंदेशा जताया था कि या तो प्रधानमंत्री या फिर गृहमंत्री अमित शाह बात कर सकते हैं।


सभी नेता अपना होमवर्क करके भाजपा कार्यालय पहुंच गए। रात को 10 बजे राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने वचुर्अली तौर पर इंदौर लोकसभा सीट को लेकर स्थानीय नेताओं से चर्चा की और उनसे अब तक चुनाव प्रचार के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में उपुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, सभी विधायक और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी शामिल हुए। सहसंगठन मंत्री ने सभी वरिष्ठ नेताओं से कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दें और जिस तरह से हर बूथ पर 370 वोटों का लक्ष्य रखा गया है, उसे पूरा करवाएं। हर विधानसभा की जवाबदारी उसके विधायक की रहेगी, जहां ज्यादा से ज्यादा मतदान होना है। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर में जिस तरह से कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है, उसको लेकर यहां ज्यादा से ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में होना चाहिए, ताकि इसका संदेश पूरे देश में जाए। उन्होंने क्लस्टर प्रभारी देवड़ा से भी अब तक की जानकारी मांगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में अब तक किए गए कामों से शिवप्रकाश संतुष्ट नजर आए। उन्होंने यह भी कहा कि अब मतदान होने तक कोई भी नेता अपना क्षेत्र नहीं छोड़े।

Share:

बंद कमरे में ताई-भाई की बातचीत

Mon May 6 , 2024
एक कार्यकर्ता को 20 वोटर की जिम्मेदारी दें इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव को हलके ढंग से ले रहे पार्टी के विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को रविवार रात पार्टी के बड़े नेताओं ने नसीहत दे डाली। इसके पहले हुई एक बैठक में पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े। बैठक में मतदाताओं के प्रति कार्यकर्ताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved