नई दिल्ली। श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के नाम पर एक ऑनलाइन कैसीनो चलाने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सख्त संज्ञान लिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (SGPC President Harjinder Singh Dhami) ने अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके साथ ही अभिनेत्री उर्फी जावेद (actress urfi javed) और हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani brother) भी विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, यह दोनों इस कैसीनो का प्रमोशन कर रहे हैं। अब इन्हें भी कानूनी नोटिस (legal notice) भेजा जा रहा है।
सोमवार को इसको चलाने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक कैसीनो का विज्ञापन चल रहा है। इसका नाम गुरु नानक ऑनलाइन बुक है। इस पर श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर भी लगाई गई है। इसके ऊपर एक ओंकार धार्मिक चिह्न भी लगाया गया है। अभिनेत्री उर्फी जावेद और हिंदुस्तानी भाऊ इसका प्रमोशन कर रहे हैं। जब अलग-अलग संगठनों ने इसका विरोध किया तो इंस्टाग्राम ने विज्ञापन हटा दिया। संगत ने इसकी शिकायत एसजीपीसी से की।
अब एसजीपीसी ने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है, क्योंकि इसके माध्यम से सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। एसजीपीसी के उप सचिव कुलविंदर सिंह रमदास ने कहा कि एसजीपीसी के पास सोशल मीडिया प्रचारित कैसीनो के विज्ञापन की शिकायतें पहुंची हैं। अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। एसजीपीसी अभिनेत्री उर्फी जावेद और हिंदुस्तानी भाऊ को कानूनी नोटिस भेज रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने व ठेस पहुंचाने की इजाजात नहीं दी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved