अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। इस बार गणतत्र दिवस के मौके पर एनसीसी छात्रों ने विवादित ‘अल्लाह हू अकबर’ नारे लगा दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो के बाद एएमयू (AMU) प्रशासन और जिला पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।
खबरें की माने तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के तिरंगा फहराने के बाद छात्रों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ और नारा-ए-तकबीर के नारे लगाए गए. मामले में एसपी सिटी ने कहा कि एएमयू में एनसीसी के छात्रों के द्वारा नारेबाजी करने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो का संज्ञान लेकर एएमयू प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है साथ ही वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र डॉक्टर निशित शर्मा ने वायरल वीडियो पर जानकारी देते हुए बताया कि अभी-अभी एक वीडियो प्राप्त हुआ है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर जिस जगह वाइस चांसलर उपस्थित थे, उस जगह 74वें गणतंत्र दिवस का जो कार्यक्रम चल रहा था, उस कार्यक्रम में छात्रों के समूह द्वारा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए हैं। यह एक जंग का नारा है, धार्मिक नारा है। यह नारा गंदी सोच को दर्शाता है। इस तरीके के नारे लगवा कर क्या संदेश देना चाह रहे हैं एक ओर पूरा देश भारत के संविधान को नमन कर रहा है. ऐसे में इस तरीके के नारे लगाकर भारत में विद्वेष पैदा करना चाह रहे हैं यह नारे अलगाववादी सोच को दर्शा रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जो- जो लोग वहां उपस्थित थे सभी की जांच होनी चाहिए कि यह नारे किस प्रकार से लगाए गए छात्रों द्वारा लगाई गई नारों के बाद डॉक्टर निशित शर्मा की तरफ से एसएसपी को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें छात्रों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रांगण का एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ एनसीसी के छात्र विवादित नारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को कार्यवाही के लिए कहा गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो कार्यक्रम के बाद का है। एनसीसी के छात्र जा रहे थे तभी गेट के पास एक छात्र के द्वारा नारा लगाया गया। नारा लगाने के बाद कई जगह से आपत्ति आई हैं। पूरे मामले को देखते हुए एक जांच टीम गठित की गई है। जांच टीम की जो भी रिपोर्ट आएगी और छात्र की पहचान हो जाएगी तो उसी आधार पर छात्र के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved