img-fluid

WhatsApp में वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो शेयर करने का ऑप्शन

December 28, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है. इसी क्रम में वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की अनुमति देगा.

वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस और एंड्रायड दोनों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह सुविधा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान एक साथ वीडियो और म्यूजिक ऑडियो सुनने की अनुमति देकर मल्टीमीडिया सहयोग को बढ़ाएगी.



रिपोर्ट में कहा गया है, ”हमारी राय में यह सुविधा वीडियो कॉल में नवीनता की एक नई लेयर जोड़कर वॉट्सऐप के यूजर्स एक्सपीरियंसको बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, जो मैसेजिंग और कम्युनिकेशन ऐप्स के कंपीटिटिव लैंडस्केप में वॉट्सऐप को अलग करती है.”

आएगा मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट फीचर
इस बीच, वॉट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया ‘मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट’ फीचर ला रहा है, जो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज 2.2350.3.0 अपडेट के लिए नवीनतम वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करते हैं. यह नया अपडेट यूजर्स को इस टेक्स्ट-टू-इमोजी रिप्लेसमेंट विकल्प को डिसेबल करने देता है, जिससे यूजर्स को अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है.

Share:

खेत-खलिहान के प्रयोगधर्मियों के नवाचारों को संरक्षण आज की जरूरत

Thu Dec 28 , 2023
बदलते सिनेरियो में सरकार को अब विश्वविद्यालयों की बड़ी-बड़ी और संसाधनयुक्त प्रयोगशालाओं से अलग खेत को ही प्रयोगशाला बनाकर अपनी मेहनत, नवाचारी, परंपरागत और आधुनिकतम खेती के बीच सामंजस्य बनाते हुए नित नए प्रयोग करने वाले प्रयोगधर्मी किसानों की मेहनत को मान्यता, संरक्षण और पहचान देने की पहल भी करनी होगी। इसमें कोई दोराय नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved