img-fluid

हैकिंग मामले में विपक्ष घेरेगा सरकार को, कई सदस्यों ने की चर्चा की मांग

July 19, 2021

नई दिल्‍ली। इस बार संसद का मानसून सत्र (monsoon session of parliament) हंगामेदार होने वाला है और विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है, क्‍योंकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया (international media) द्वारा दावा किया गया है कि Pegasus सॉफ्टवेयर द्वारा भारत में कई बड़े नेताओं सहित अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे। इसी मुदद्दे को लेकर विपक्ष सरकार से चर्चा के लिए संसद में नोटिस दिया गया है।



बता दें कि देश में लगे लॉकडान और इस समय बढ़ती महंगाई विपक्ष के लिए प्रमुख मुद्दा रहेगा। इसलिए माना जा रहा है कि संसद के मॉनसून सत्र में इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक होने के पूरी संभावना है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है और स्थगन प्रस्ताव दिया गया है। राज्यसभा में सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम, राजद सांसद मनोज झा, AAP सांसद संजय सिंह समेत अन्य कई सांसदों द्वारा इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है।

बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमें पता है ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं, जो भी आपके फोन में है। विपक्ष के तीखे तेवरों से साफ है कि इस मसले पर सरकार को संसद में सवालों का सामना करना पड़ सकता है।
विदित हो कि बीते दिन दुनिया के अलग-अलग देशों की कई मीडिया एजेंसियों द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें दावा किया गया है कि इजरायली स्पाइवेयर Pegasus की मदद से कई देशों की सरकारें अपने यहां चिन्हित लोगों के फोन हैक कर उनकी जानकारियां हासिल कर रही थीं। जिसमें भारी का नाम भी शामिल है। जिसके बाद बाद से विपक्ष द्वारा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और अब यह मुद्दा दोनों सदनों में उठने वाला है।

Share:

रेल की पटरी पार करते वक्त ट्रेन के नीचे आया बुजुर्ग, लोको पायलट की सतर्कता से बची जान

Mon Jul 19 , 2021
  नई दिल्ली। अक्सर लोग रेलवे प्लेटफार्म (railway platform) और रेल ट्रैक (Rail Track) पर नियमों का उल्लंघन और सूचनाओं की अनसुनी करते हुए रेल की पटरियों को पार करते हैं. अक्सर इसकी वजह लंबे रास्ते को छोड़कर समय की बचत करना बताया जाता है. कई लोग तो कानों में मोबाइल फोन (Mobile Phone) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved